बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग के द्रोणाचार्य के नाम से फेमस सौरभ सचदेवा की इस महीने तीन प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं. हड्डी में जहां वो ट्रांसजेंडर की भूमिका में सबको चौकाते हैं. वहीं जाने जान में एक साइको पति जैसे विविधरंगी किरदारों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.