बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का सामना शिवसेना की सत्ता की ताकत से है, तो उसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन की ताकत भी मिल रही है. करणी सेना और आरपीआई के बाद बीजेपी और आरएसएस खुलकर कंगना के सपोर्ट में उतर आई है..यानी ये मामला सिर्फ कंगना तक सीमित नहीं, इसके पीछे शुद्ध सियासत है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते. देखें
Himachal Pradesh Chief Minister has joined the Kangana Ranaut-Shiv Sena controversy. CM Jairam Thakur stated that he condemns such an act and Kangana Ranaut is Himachal Pradesh's daughter and she spoke up for what was wrong. Watch this video for more information.