अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की कोर्ट से लगाई गई गुहार को महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने याचिका दायर करके चुनौती दी है. जैकलीन ने कुछ दिन पहले कोर्ट में गुहार लगाई थी कि सुकेश उन्हें कोई पत्र नहीं लिखे. इस पर सुकेश ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल करके जैकलीन की याचिका पर सुनवाई की मांग की है. मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने इस संबंध में 22 दिसंबर को जेल से कोर्ट को एक लेटर लिखा है.