फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से रविवार को मुलाकात करेंगी. यह मुलाकात रविवार शाम 4.30 बजे होनी है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कंगना राज्यपाल के सामने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा उनके दफ्तर को तोड़े जाने और सुरक्षा को लेकर अपनी बात रख सकती हैं. प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहले ही इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
Kangana Ranaut is scheduled to meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshiyari on Sunday. The meeting is scheduled at the Raj Bhawan in Mumbai at 4.30 pm. The actor has been critical of the Maharashtra government, especially Chief Minister Uddhav Thackeray. Her argument with Shiv Sena leader Sanjay Raut is believed to have led to the demolition of her office in Mumbai's Pali Hill area by the BMC.