The Kashmir Files के बाद एक्टर प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी लेकर आ रही हैं फिल्म The Vaccine War. इस फिल्म की कहानी है देश की बनाई अपनी वैक्सीन पर. जिसे बनाने में महिला साइंटिस्ट ने जो योगदान दिया उसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. पल्लवी ने इस पर आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. महिला आरक्षण बिल पर खुशी जाहिर की, साथ ही बताया की राजनीति में आने का उनका प्लान है या नहीं.