अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम 19 अगस्त को रिलीज हो रही है. उसका ट्रेलर आते ही वायरल हो गया है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा लारा दत्ता की हो रही है जो फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. लारा का इतना शानदार मेकअप हुआ है कि उनके बड़े बड़े फैन भी उन्हें पहचानने में धोखा खा जा रहे हैं. लारा इस फिल्म में बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह ही नजर आ रहीं हैं. इंदिरा जैसी हेयरस्टाइल, इंदिरा जैसी नाक, इंदिरा जैसी चेहरे पर गंभीरता. लारा के इस इंदिरा अवतार की चर्चा तो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. खबरों के मुताबिक लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के लुक में आने के लिए 3 घंटे का वक्त लगता था. देखिए ये Video.