भारत रत्न लता मंगेशकर संगीत का अभिप्राय थीं. आज उनको दुनिया को अलविदा कहे एक हफ्ता हो गया है. 92 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके जाने के बाद लोग अपनी-अपनी तरह से उन्हें याद कर रहे हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में आजतक ने खास इवेंट का आयोजन किया जिसका नाम है - श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे. इस इवेंट में संगीत, फिल्म और टीवी जगत के बड़े बड़े सितारों ने शिरकत की और दीदी से जुड़े किस्से-कहानियां सुनायीं. उनके साथ 80 के दशक में काम कर चुके गायक शब्बीर कुमार और सन 2000 के दशक में उनके साथ काम करने वाले आखिरी म्यूजिक कम्पोज़र्स में से एक शमीर टंडन ने दीदी को याद किया. देखें वीडियो.