बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनकर नया अध्याय शुरू किया है. उनका नया नाम श्री यमाई ममता नंदगिरि होगा. 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं ममता ने करण अर्जुन, क्रांतिवीर जैसी हिट फिल्मों में काम किया. बाद में ड्रग्स और अपराध की दुनिया से जुड़ने के आरोप लगे. अब वे अध्यात्म की ओर मुड़ी हैं. किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनने के बाद भी वे भौतिक जीवन जी सकेंगी. कुंभ मेले में उनकी नई भूमिका देखने को मिलेगी.