फिल्म जगत के बड़े बड़े सेलेब्स ने आज स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. आजतक के खास कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत ने भी हिस्सा लिया और लता दीदी के साथ अपना पहला किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसी उनके संगीत की शुरुआत दीदी की प्रेरणा से हुई थी. अभिजीत ने कहा कि वो पहला सिंगर जिसे मैं जानने लगा था, जिसे सुनकर समझ आया था कि म्यूजिक कितना इम्प्रेससिवे हो सकता है, वो लता मंगेशकर ही थीं. उन्होंने कहा कि दीदी जिससे भी मिलती थीं बहुत खुले मन से मिलती थीं हमेशा सभी को आप कह कर संबोधित करती थीं. देखें अभिजीत सावंत का पूरा इंटरव्यू.