आज का किस्सा 20 दिसंबर 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म सड़क के एक किस सीन का है, जिसकी तालीम खुद डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने 18 साल की पूजा भट्ट को दी. इस पूरे किस्से से आपको रूबरू कराएं उससे पहले ज़रा फिल्म से आपका परिचय करा दें. सड़क महेश भट्ट कैंप की सुपरहिट फिल्म है. फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) के साथ दीपक तिजोरी, सदाशिव अमरापुरकर, नीलीमा अजीम जैसे दिग्गज कलाकार हैं. ये फिल्म सुपरहिट हुई इसकी पीछे एक बड़ी वजह इसके संगीत को माना गया. नदीम श्रवण की मशहूर जोड़ी ने इस फिल्म का संगीत दिया है.