मुंबई में कल एक बेहद सनसनीखेज ड्रग पार्टी पर छापा पड़ा. समंदर में क्रूज शिप पर हो रही इस पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी पाए गए. काफी मात्रा में ड्रग भी बरामद हुई. एनसीबी ने आर्यन समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है. शाहरूख के बेटे के तौर पर उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर दिखाई देते हैं लेकिन ड्रग पार्टी पर पड़े छापे में आर्यन का मिलना ऐसी खबर थी जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया. आर्यन समेत कुल 8 लोगों को पकड़ा गया है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है, बयान दर्ज किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इन सभी की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है.