बॉलीवुड के मशहूर बैंकग्राउंड सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, का मंगलवार शाम को निधन हो गया. बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी (versatile ) गायकों में से एक 53 वर्षीय केके एक संगीत कार्यक्रम (Music Concert) के लिए कोलकाता में थे. कार्यक्रम के बाद सिंगर गिर गए और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, उन्हें रात करीब 10 बजे कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल में "मृत लाया गया". केके ने इससे पहले आज कोलकाता के नजरूल मंच में अपने संगीत कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट की थीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Singer Krishnakumar Kunnath, better known as KK, who was in Kolkata for a concert, died this evening (May 31). He was 53. Watch video to know more.