पत्रलेखा अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं. सिटी लाइट्स, लव गेम्स, नानू की जानू और बदनाम गली जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं पत्रलेखा मेघालय से हैं और उनका जन्म 20 फरवरी 1990 को शिलॉन्ग में हुआ था. पत्रलेखा अपने वर्क फ्रंट के अलावा अपनी निजी जिदंगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पत्रलेखा अगर बॉलीवुड में ना होती तो क्या करती, चलिए हमं आपको बताते हैं.