सुशांत मामले में बर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, रोज नए वीडियो सामने आ रहे हैं. अब सामने आया है रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का वीडियो. इस वीडियो में महेश भट्ट एक किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं और रिया उनके साथ बैठी हैं. ये वीडियो एक आरोपी के फोन से मिला है. आजतक के पास रिया-महेश भट्ट का ये एक्सक्लूसिव वीडियो है. महेश भट्ट रिया को किताब पढ़ कर सुना रहे हैं और रिया ताली बजा रही हैं. आप भी देखें महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती का ये वीडियो.
AajTak has access to a new video of Mahesh Bhatt and Rhea Chakraborty. In this video, Mahesh Bhatt is seen reading a book, whereas Rhea Chakraborty is seen clapping. The video has been found on the mobile phone of the one of the accused in the case. Watch the video.