फिल्म 'चेहरे' को लेकर दर्शकों की उत्सुकता काफी समय से बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मल्टीस्टारर फिल्म 'चेहरे' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. रूही जैफरी द्वारा निर्देशित चेहरे एक बॉलीवुड रहस्य-रोमांच है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, ड्रिटमैन चक्रबर्ती और राहगीर यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण आनंद पंडित द्वारा किया गया है. आजतक के अमित त्यागी ने फिल्म के निर्देशक रूही जैफरी और निर्माता आनंद पंडित से खास बात की है. आनंद पंडित ने बताया कि ये फिल्म और पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी थी. फिल्म की शूटिंग से लेकर कैसी है कहानी, जानिए इस खास इंटरव्यू में.