टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे. उनके जाने की खबर से हर कोई शॉक्ड में है. खबरें हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है. मुंबई के कूपर अस्पताल में 5 डॉक्टरों की टीम सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमॉर्टेम कर रही है. बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को उनके ओशीवाड़ा स्थित घर पर लेकर जाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार आज नहीं बल्कि कल सुबह या दोपहर में हो पाएगा. हालांकि लोग उनके घर पहुंचना शुरू हो गए हैं. गौहर खान भी उनके घर पहुंची. देखें