राजस्थान के ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मशहूर गायक सोनू निगम ने सीएम और मंत्रियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि नेताओं को ऐसे कार्यक्रमों में नहीं आना चाहिए, जहाँ वे बीच में उठकर चले जाते हैं. सोनू निगम ने कहा कि यह एक प्रतिष्ठित शो था, जिसमें विश्वभर से प्रतिनिधि आए थे. उन्होंने नेताओं से अपील की कि वे कलाकारों का सम्मान करें और उनके प्रदर्शन के बीच में न जाएँ.