सुकेश चंद्रशेखर जो कि एक High School Drop out है और दिखने में एक मामूली से अपराधी जैसा है और उम्र है सिर्फ 33 साल फिर भी इसने 37 साल की बॉलीवुड अभिनेत्री Jacqueline Fernandez के साथ गहरी दोस्ती कर ली. और अब इस मामले में उनसे जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं. ये खबर अपराध की नहीं है, बल्कि ये खबर समाज के नैतिक पतन की है, जिसमें हम सिर्फ पैसे की चकाचौंध से प्रभावित होते हैं, और उसे कमाने में लगी बेईमानी को हम स्वीकार कर लेते हैं. इसलिए सुधीर चौधरी विस्तार से इस पूरे मामले का विश्लेषण कर रहे हैं. देखें.