बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रनौत और मुंबई पुलिस आमने सामने है. पहले कंगना ने सुशांत केस में मुंबई पुलिस को कठघरे में खड़ा कर सीबीआई जांच की मांग की और अब उन्हें डर है कि मुंबई लौटने पर मुंबई पुलिस से उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. तो फिर किसकी सुरक्षा में मुंबई में रहना चाहती हैं कंगना. देखिए ये रिपोर्ट.
With the statement that Mumbai feels like Pakistan Occupied Kashmir Bollywood actress Kangana Ranaut has taken the fight from the Maharashtra government and Mumbai cops. A War of words started between actress and Maharashtra government over the Sushant Singh Rajput death case. Kangana is voicing her opinion on industry practices from very early times. Watch the video to know more.