सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने का हर कोई इंतजार कर रहा है. इस बीच सुशांत का एक अनदेखा वीडियो सामने आया है. एक ऐसा वीडियो जिसमे सुशांत भी हैं, रिया भी है और एक तीसरा शख्स भी है जिसकी पहचान अनजान है. आज सुशांत की मौत पर रहस्य का पर्दा पड़ा हुआ है लेकिन इस अनदेखे अनजाने वीडियो से जो संकेत और संदेश निकल कर सामने आ रहा है वो यही बता रहा है कि बिलुकल बेफिक्र अंदाज में दिखने वाले सुशांत आखिर मौत को खुद से कैसे गले सकता हैं.