फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में दो खासियत हैं, एक है इस फिल्म की स्टार कास्ट और दूसरी खासियत हैं करण जौहर. कुछ कुछ होता है पूरी तरह से करण जौहर की फिल्म मानी गई. इसका आइडिया करण जौहर का था फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी और निर्देशन भी किया. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं. शाहरुख और काजोल की ये ऑन स्क्रीन जोड़ी में चौथी फिल्म है. फिल्म में गेस्ट अपीरियंस में सलमान खान भी हैं. सना सईद के करियर की ये पहली फिल्म है.