मशहूर सिंगर उदित नारायण ने लता मंगेशकर के साथ सबसे ज्यादा गाने गाये हैं. दोनों ने साथ में 230 गाने रिकॉर्ड किये हैं. ये अपने आप में ये रिकॉर्ड है. आजतक के स्पेशल इवेंट - 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में उदित नारायण ने लता दीदी के साथ अपनी अनुभव साझा किये. उन्होंने बताया कि वो 5-6 साल के थे जब उन्होंने लता जी की आवाज पहली बार सुनी थी. उस आवाज के पीछे वो दौड़े चले गए थे. उन्होंने बताया कि दीदी के साथ उनकी पहली मुलाकात कब हुई थी और पहली बार उन्होंने साथ गाना कब गाया था. नारायण ने दोनों के कई गीत गाकर आज भारत कोकिला को श्रद्धांजलि दी. देखें पूरा इवेंट.