
हॉरर मूवीज हम में से कई लोगों की फेवरेट हैं. बॉलीवुड में लम्बे वक्त से हॉरर फिल्में बनती जा रही हैं. इसी लिस्ट में अब एक हैप्पी एंडिंग नाम की शॉर्ट फिल्म का नाम भी जुड़ गया है. टीवी की जानी–मानी एक्ट्रेस नलिनी नेगी और इशिता गांगुली ने इसमें काम किया है.
‘हैप्पी एंडिंग’ एक हेलोवीन हॉरर शॉर्ट फिल्म है. 10 मिनट लम्बी इस फिल्म की कहानी एक लड़की के बारे में है, जो अपने कमरे में बैठकर हॉरर मूवी देख रही है. जैसे–जैसे फिल्म आगे बढ़ती है लड़की को समझ आता है कि उसकी स्क्रीन पर दिख रही लड़की के साथ जो हो रहा है, वो उसके साथ भी असल जिंदगी में हो रहा है. ऐसे में आगे चलकर कुछ ऐसा होता है जो चौंकाने वाला है.
अनिल बाजपेयी की बनाई हॉरर शॉर्ट फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ की कहानी पेपर पर काफी दिलचस्प रही होगी, लेकिन देखने में बहुत खास नहीं है. फिल्म देखते हुए आपको कुछ हद तक अपने साथ बांधती है. उसमें सस्पेंस फैक्टर है, लेकिन हॉरर फैक्टर की काफी कमी है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी उतना स्ट्रॉन्ग नहीं है. लेकिन कहना पड़ेगा कि बिना किसी डायलॉग के इस फिल्म का मैसेज साफ तौर पर दर्शकों तक पहुंचाया गया है.
‘हैप्पी एंडिंग’ की कहानी को लेखक मुश्ताक शेख ने लिखा है. शेख को ‘ओम शांति ओम’, ‘रा.वन’, ‘बिल्लू’ और ‘रंगरेज’ जैसी फेमस बॉलीवुड फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. उनकी लिखी इस शॉर्ट फिल्म की कहानी अच्छी है, लेकिन ये स्क्रीनप्ले में मात खा रही है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो ‘लौट आओ तृषा’ और ‘लाल इश्क’ जैसी टीवी शो में दिखाई देने वाली नलिनी नेगी ने फिल्म में अच्छा काम किया है. वहीं ‘मैत्री’ में नागिन की भूमिका के लिए जानी जाने वाली इशिता गांगुली भी इस डरावनी शॉर्ट फिल्म में अपने किरदार को सही से निभा गई हैं. दोनों एक्ट्रेसेज को जितना रोल दिया गया उन्होंने अच्छे से किया.
‘हैप्पी एंडिंग’, जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम हो रही है.