Advertisement

Heropanti 2 Review: डांस-एक्शन से दीवाना बनाएंगे टाइगर, हिट है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कॉम्बिनेशन

टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म हीरोपंती 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ की जोड़ी तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है. हीरोपंती 2 को लेकर पब्लिक का कैसा रिएक्शन है, चलिए जानते हैं फिल्म कैसी बनी है.

तारा सुतारिया-टाइगर श्रॉफ तारा सुतारिया-टाइगर श्रॉफ
पल्लवी
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
फिल्म:हीरोपंती 2
3.5/5
  • कलाकार : टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमृता सिंह
  • निर्देशक :अहमद खान

बॉलीवुड के यंग एक्शन स्टार के रूप में पहचान बनाने वाले टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत हीरोपंती से की थी. अब टाइगर एक लम्बा सफर तय कर के  हीरोपंती 2 के साथ वापस आ चुके हैं. कोरियोग्राफर से फिल्म मेकर बने अहमद खान द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में वो सब कुछ है, जो किसी मसाला फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए जरूरी है. फिल्म में टाइगर के अलावा बेहद खूबसूरत तारा सुतारिया और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं.

Advertisement

फिल्म का हीरो यानी बबलू राणावत (टाइगर श्रॉफ) एक अम्बिशयस हैकर है, जो नतीजे की परवाह किए बिना लोगो को ऑनलाइन अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करता है. बबलू को इनाया (तारा सुतारिया) से प्यार होता है, जो कि और इंटरनेशनल डिजिटल जालसाज लैला (नवाजुद्दीन) की बहन है.

लैला कोई आम इंसान नहीं बल्कि बेहद शातिर ठग है. लोगों को लूटने के लिए वो पल्स नाम का ऐप बनाता है, जिसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के बैंक डिटेल्स वो बड़ी आसानी से हासिल कर लेता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी ठगी को अकेले अंजाम नहीं दे सकता, बल्कि इसे करने के लिए उसे एक और शख्स की मदद लेनी होगी. और वो शख्स और कोई नहीं बबलू है. लैला को सबसे बड़ी चोरी में मदद करने के लिए राजी होने के साथ बबलू समझ जाता है कि कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती, यहां तक कि उसका प्यार इनाया भी नहीं, जिसके लिए उसे यह करना पड़ता है. बबलू को लैला के साथ फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग के दिन यानी 31 मार्च को चोरी को अंजाम देना है, जब सभी के बैंक एकाउंट्स पैसों से भरे रहते हैं.

Advertisement

रीमेक के भरोसे बॉलीवुड? सा‍उथ ही नहीं, इन हॉलीवुड शो और फिल्मों का दिखेगा हिंदी वर्जन
 

बबलू का जमीर तब जागता है जब उसकी मुलाकात अमृता सिंह जो इस ठगी का शिकार होती है, उस से होती है. लैला को इस बात का पता चलते ही वो उसे मारने की कोशिश करने लगता है, जिसके बाद बबलू सभी को जेल में भेजने की कसम खाता है.

अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि क्या लैला, बबलू को मार देगा? क्या बबलू हैकिंग से फैले इस साम्राज्य को खत्म कर पाएगा ? क्या बबलू और इनाया एक हो पाएंगे ? क्या इनाया के सामने आ पाएगी अपने भाई की सच्चाई ? और क्या बबलू लोगों से चुराए गए पैसे सभी को वापस कर पाएगा? तो इन सभी दिलचस्प सवालों के जवाब के लिए आपको देखनी पड़ेगी एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट के मसाले से भरपूर एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2'.

डांस और एक्शन से दीवाना बनाएंगे टाइगर 

एक्टिंग के मामले में फिल्म की बेहद शानदार कास्ट ने किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी है, जिसमें हमेशा की तरह टाइगर अपने डांस और एक्शन्स से सभी को अपना दीवाना बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं नवाज ने भी हर बार की तरह इस बार भी अपने किरदार के साथ न्याय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. तारा भी अपने किरदार में जंच रही हैं. हालांकि उनका काम बेहतर हो सकता था. फिल्म में अमृता सिंह ने अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस किया है.

Advertisement

क्या दोबारा से शादी करेंगी? फैन के सवाल पर कंफ्यूज हुईं Karisma Kapoor, दिया ये जवाब
 

कैसा है डायरेक्शन?

बात डायरेक्शन की करें तो, कोरियोग्राफर से फिल्ममेकर बने अहमद खान फिल्म को एक्शन से लेकर डांस के मामले में एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर गए हैं. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है, जिसे बड़े लेवल पर विदेशों में शूट किया गया है. साथ ही फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है. ए आर रहमान ने हीरोपंती 2 का म्यूजिक कंपोज किया गया है. वहीं इसका प्रोडक्शन और लेखन साजिद नाडियाडवाला ने किया है.

ऐसे में इस वीकेंड पर अगर आप डांस, ड्रामा और एक्शन से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं, तो टाइगर की हीरोपंती 2 एक सही चॉइस होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement