Advertisement

KGF Chapter 2 Review: सुल्तान बन रॉकी भाई ने दिखाया अपना दम, संजय दत्त के लिये बजीं तालियां

KGF Chapter 2 Review: फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है और उन्होंने पर्दे पर एक-एक सीन को काफी बारीकी से दिखाया है. इसलिये फिल्म देखते हुए आपको कोई भी सीन पकाऊ नहीं लगता है.

यश, संजय दत्त यश, संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
फिल्म:एक्शन-ड्रामा
/5
  • कलाकार : यश, रवीना टंडन, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी
  • निर्देशक :प्रशांत नील
  • 14 अप्रैल को रिलीज हुई KGF Chapter 2
  • रवीना टंडन ने एक्टिंग से किया इंप्रेस

KGF Chapter 2 Movie Review: अब तक सुना था कि इंतजार का फल मीठा होता है. पर KGF Chapter 2 देखने के बाद इस बात पर यकीन भी हो गया. भले ही हमें  KGF Chapter 2 देखने के लिये तीन साल तक इंतजार करना पड़ा. पर जब फिल्म रिलीज हुई, तो देख कर मजा ही गया. अब जब फिल्म के बारे में इतना कुछ जान लिया है, तो इसके रिव्यू पर भी बता कर लेते हैं. ताकि आपको फिल्म के बारे में थोड़ा और डिटेल में पता चल जाये. 

Advertisement

क्या है कहानी?
'केजीएफ चैप्टर 2' की शुरुआत वहीं से होती हैं, जहां पर  'केजीएफ चैप्टर 1' का अंत हुआ था. रॉकी भाई (यश) ने गरुड़ा का खात्मा करके केजीएफ के नये सुल्तान की गद्दी हासिल कर ली है. अब यश लोगों के लिये किसी खुदा से कम नहीं है. लोगों के प्यार के बलबूते पर रॉकी अपने बिजनेस में भी आगे बढ़ रहा है. रॉकी जितनी शिद्दत से आगे बढ़ रहा है, उसकी राह में उतनी ही मुश्किलें आती जा रही हैं. 

अधीरा (संजय दत्त) और देश की ईमानदार पीएम रमिका सेन (रवीना टंडन) रॉकी की राह की सबसे बड़ी अड़चन हैं. एक तरफ यश दुनिया का सबसे अमीर शख्स बनने का ख्वाब देख रहा है. वहीं दूसरी ओर उसकी जिंदगी में श्रीनिधि का प्यार रौनक लेकर आता है. इन सब के बीच क्या रॉकी अपने दुश्मनों को मात दे पाता है. या फिर वो अपनी मां से किया वादा भूलकर प्यार के साथ जिंदगी में बढ़ जायेगा? इन सारे दिलचस्प सवालों के जवाब जानने के लिये आपको KGF Chapter 2 देखनी होगी. 

Advertisement

box office day 1 collections: तमिलनाडु में फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, हिंदी वर्जन ने कमाये सिर्फ 50 लाख

एक्टर्स की एक्टिंग का कमाल 
केजीएफ 2 में यश और संजय दत्त लीड रोल में हैं. वहीं उनके साथ रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज ने भी अहम भूमिका अदा की है. रॉकी भाई के रोल में यश ने बेहतरीन काम किया है. यश अपने एक्शन और डायलॉग से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर करते हैं. वहीं विलेन के रोल में संजय दत्त को देख कर लोग सीटी बजाये बिना रह पाये. फिल्म में रवीना टंडन भी अपने जबरदस्त अंदाज से लोगों को इंप्रेस करती दिखीं. इसके अलावा श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज ने दिल खुश करने वाला काम किया है. 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Shaadi: आलिया-रणबीर की शादी: पिंक साड़ी में करीना, नवाबी अंदाज में सैफ, देखें बारातियों का लुक

कैसा है डायरेक्शन?
फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है और उन्होंने पर्दे पर एक-एक सीन को काफी बारीकी से दिखाया है. इसलिये फिल्म देखते हुए आपको कोई भी सीन पकाऊ नहीं लगता है. इसके अलावा डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्जूजिक की तारीफ करना भी बनता है. 

क्यों देखें फिल्म?
अगर आप फिल्मों में कुछ अलग और नया देखने की तलाश में हैं, तो आपको बेफिक्र होकर ये फिल्म देख लेनी चाहिये. इसके अलावा जो लोग यश और संजय दत्त के फैन हैं, उन्हें भी फिल्म मिस नहीं करनी चाहिये. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement