Movie Review Bhavesh Joshi Superhero: हर्षवर्धन ने फिर किया निराश, कहानी बेदम

उड़ान, लूटेरा और ट्रैप्ड जैसी फिल्मों के बाद अब डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने भावेश जोशी सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट की है, जो कि मुंबई के पानी स्कैम पर आधारित है. फिल्म में हर्षवर्धन कपूर लीड भूमिका में हैं, जिनकी ये दूसरी फिल्म है. जानते है कैसी है ये फिल्म...

Advertisement
भावेश जोशी सुपरहीरो का पोस्टर भावेश जोशी सुपरहीरो का पोस्टर

स्वाति पांडे / आर जे आलोक

  • ,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

फिल्म का नाम: भावेश जोशी सुपरहीरो

डायरेक्टर: विक्रमादित्य मोटवानी  

स्टार कास्ट: हर्षवर्धन कपूर, प्रियांशु पैन्यूली, निशिकांत कामत

अवधि: 2 घंटा 36 मिनट

सर्टिफिकेट: U /A

रेटिंग: 1.5 स्टार

उड़ान, लूटेरा और ट्रैप्ड जैसी फिल्मों के बाद अब डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने भावेश जोशी सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट की है, जो कि मुंबई के पानी स्कैम पर आधारित है. फिल्म में हर्षवर्धन कपूर लीड भूमिका में हैं, जिनकी ये दूसरी फिल्म है. जानते है कैसी है ये फिल्म...

Advertisement

Movie Review Phamous: घिसी-पिटी कहानी, निराश करती है फिल्म

कहानी:

फिल्म की कहानी मुंबई में शुरू होती है, जहां के मलाड इलाके में सिकंदर खन्ना (हर्षवर्धन कपूर) अपने दो दोस्तों भावेश जोशी और रजत के साथ रहता है. यह तीनों दोस्त समाज से बुराइयों को दूर करने के मिशन पर लग जाते हैं और एक-एक करके भ्रष्टाचार मिटाने का काम करते रहते हैं. कभी वह सिग्नल जंप करने के लिए, कभी गंदगी फैलाने वालों के लिए मुहिम में जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सच की राह पर चलने का पूरा प्रयास करते हैं.

इसी बीच पानी के माफियाओं से निपटने का काम भी करने का प्रयास करते हैं. इस दौरान भावेश जोशी के ऊपर तरह-तरह के इल्जाम भी लगाए जाते हैं. कॉरपोरेटर पाटिल और मिनिस्टर राणा (निशिकांत कामत) भी इस काम में सम्मिलित रहते हैं और इनका एक ही मकसद होता है भावेश जोशी का सफाया करना. क्या भावेश जोशी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता है और क्या वह कुरीतियों को मिटा पाने में सक्षम होता है, यह सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Advertisement

Movie Review Bioscopewala: कहानी वही,पैकेजिंग नयी, डैनी का जबरदस्त अंदाज

कमजोर कड़ियां:

फिल्म की कहानी का प्लॉट तो अच्छा है, लेकिन जिस तरह से कहानी आगे बढ़ती है वह निराशाजनक है. फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी हिला डुला है और बहुत ही लंबी कहानी है, जिसे अच्छे तरीके से एडिट किया जाता तो फिल्म और भी बेहतर हो सकती थी.

सुपरहीरो के बनने की तैयारी को बहुत बार दर्शाने की कोशिश की गई है, जिसकी वजह से बोरियत भी होती है.  

गानों को भी अच्छे ढंग से नहीं पिरोया गया है.  

हर्षवर्धन कपूर की यह दूसरी फिल्म है, लेकिन वह किसी भी तरह से आकर्षित कर पाने में सक्षम नजर नहीं आते. हालांकि उन्होंने प्रयास काफी अच्छा किया है जो काबिले तारीफ है. विक्रमादित्य मोटवानी की भी अभी तक की बनी सबसे कमजोर फिल्म कही जा सकती है. फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प था और लग रहा था कि आम आदमियों की समस्याओं पर आधारित यह काफी मजबूत कहानी है, लेकिन फिल्म देखते वक्त यही साबित होता है कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया. यह एक बहुत ही अच्छी कहानी बन सकती थी लेकिन मेकर्स इसे बनाने में असफल साबित होते हैं.

फिल्म के संवाद भी कुछ खास नहीं है. फिल्म आम आदमी की कहानी है, लेकिन आम आदमी से कनेक्ट नहीं कर पाती है. फिल्म में विलेन के रूप में निशिकांत कामत है, लेकिन उनकी भी दबंगियत काफी कमजोर दिखाई देती है.

Advertisement

क्यों देखें फिल्म:

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है और साथ ही हर्षवर्धन कपूर के दोस्त के रूप में दोनों एक्टर्स ने बढ़िया काम किया है. 

Movie Review Parmanu: देश के प्रति गर्व पैदा करती है फिल्म, उम्दा अदाकारी

बॉक्स ऑफिस :

फिल्म का बजट लगभग  20 करोड़ बताया जा रहा है और 1000 से ज्यादा स्क्रींस में रिलीज की जाने वाली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही राजी और बाकी फिल्में चल रही है जिसके बीच में देखना बेहद खास होगा किस तरह से यह फिल्म परफार्म करती है और पैसे कमाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement