
ब्रिटिश एक्ट्रेस सिमोन एशली हॉलीवुड का जाना माना नाम बन गई हैं. नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'ब्रिजरटन' में केट शर्मा का रोल निभाकर छाने वाली सिमोन अब एक नई फिल्म के साथ प्राइम वीडियो पर आ गई हैं. सिमोन एशली की नई फिल्म का नाम है 'पिक्चर दिस'. आइए बताते हैं कैसी है ये फिल्म.
क्या है फिल्म की कहानी?
ये कहानी लंदन में रह रही इंडियन फैमिली से आई लड़की पिया (सिमोन एशली) की है. पिया, 30 साल की होने वाली है और अपना फोटो स्टूडियो चलाती है. उसके साथ उनका दोस्त जे (ल्यूक फेदर्सटन) है. दोनों साथ में बिजनेस करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बात नहीं बन रही. पिया के पास है उसकी मां लक्ष्मी (सिंधु वी), पिता मुकुल (आदिल रे) और छोटी बहन सोनल (अनुष्का चड्ढा).
सोनल की शादी होने वाली है और ऐसे में लक्ष्मी चाहती है कि उसकी बेटी पिया के भी हाथ पीले हो जाएं. लेकिन पिया का शादी का कोई इरादा नहीं है, वो बस अपने स्टूडियो को बड़ा बनाना चाहती है. लेकिन मां को उसकी एक नहीं सुननी. ऐसे में लक्ष्मी, पिया के कान खींचकर उसका हाथ पंडित जी (कुलविंदर घिर) को दिखाती है, जो कहते हैं कि पिया की अगली 5 डेट्स में से एक शख्स उसका जीवनसाथी होगा. फिर क्या था पूरा परिवार पिया की अलग-अलग लड़कों के साथ सेटिंग करवाने में लग जाता है. कोई नहीं जानता कि पिया का दिल अभी भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड चार्ली (हीरो फिनेस टिफिन) पर अटका हुआ है.
कैसी है पिक्चर दिस?
सिमोन एशली ने अपने पिया के किरदार को अच्छे से निभाया है. उनकी ल्यूक फेदर्सटन के साथ केमिस्ट्री काफी बढ़िया है. हीरो फिनेस टिफिन, चार्ली के रोल में क्यूट हैं. उनके और सिमोन के बीच कुछ और सीन्स होते और उनकी केमिस्ट्री को और एक्सप्लोर किया जाता तो ज्यादा मजा आता. सिंधु वी, अनुष्का चड्ढा और आदिल रे ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है. सिंधु का काम एक सख्त मगर प्यार करने वाली मां के रूप में काफी सही है. इन सभी के अलावा सपोर्टिंग रोल में और भी एक्टर्स हैं, जो अपने रोल में बढ़िया हैं.
फिल्म 'पिक्चर दिस' में आपको हॉलीवुड फिल्मों की टिपिकल इंडियन फैमिली देखने को मिलेगी. यहां संस्कारों की बात हो रही है. शादी की बात हो रही है. आंटियों की बात हो रही है. शादी का माहौल है, जिसमें 75 हजार रस्में निभाई जानी हैं. एक लड़की जो कुछ करना चाहती है, लेकिन उसकी मां उसे शादी के बंधन में बांधने के लिए उसके पीछे पड़ी हुई है. इस सबके बीच आपको पिया और चार्ली का रोमांस देखने मिलता है. हालांकि फिल्म बहुत गहरा असर आपके ऊपर नहीं डालती. एक घंटे 40 मिनट की इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी वही है, जो आजकल की यंग अडल्ट फिल्मों के साथ है, फीलिंग की कमी. पिक्चर में दिखने वाली ज्यादातर चीजें उथली हैं. फिल्म की कमियों को इग्नोर कर अगर आप इसे देखना चाहें तो कोशिश कर सकते हैं.