Advertisement

Saani Kaayidham Review: लेडी कॉप का खौफनाक खूनी इंतकाम, रोंगटे खड़े कर देगा

डायरेक्टर अरुण मथेश्वरण की ये फिल्म एक्शन क्राइम ड्रामा है. फिल्म के मुख्य किरदार में कीर्ति सुरेश हैं जिन्होंने पोन्नी नाम की महिला कांस्टबेल का रोल निभाया है. दूसरा मुख्य किरदार K. Selvaraghavan (सांग्या) का है जिन्हें पोन्नी के सौतेले भाई के रूप में दर्शाया गया है. हम बता रहे हैं फिल्म Saani Kaayidham कैसी है, अपने रिव्यू में.

कीर्ति सुरेश कीर्ति सुरेश
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
फिल्म:Saani Kaayidham
/5
  • कलाकार : Keerthy Suresh, K. Selvaraghavan
  • निर्देशक : Arun Matheswaran

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को अब तक आपने ज्यादातर रोमांटिक मूवीज में चार्मिंग लुक के साथ देखा होगा. लेकिन क्यूट स्माइल वाली ये सुपरस्टार अपनी नई फिल्म Saani Kaayidham में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई हैं. बॉलीवुड फिल्मों में जिस तरह मिथुन और सलमान खान जैसे कॉप गुंडों से अपनी फैमिली की मौत का बदला लेते कई बार दिखे वैसे ही इस फिल्म में कीर्ति सुरेश का किरदार है. हालांकि, कीर्ति का इंतकाम बेहद खौफनाक है. इतना डरावना कि वो अपना रेप करने वाले आरोपियों के प्राइवेट पार्ट को तेजाब से जला देती है, इतना दहशत भरा कि इंसान को जानवरों की तरह गला काटकर हलाल कर देती है, इतना भीषण कि एक जिंदा महिला वकील को लगातार चाकू से गोदकर दर्द देने के बाद तेल छिड़ककर आग लगा देती है.

Advertisement

डायरेक्टर अरुण मथेश्वरण की ये फिल्म एक्शन क्राइम ड्रामा है. फिल्म के मुख्य किरदार में कीर्ति सुरेश हैं जिन्होंने पोन्नी नाम की महिला कांस्टबेल का रोल निभाया है. दूसरा मुख्य किरदार K. Selvaraghavan (सांग्या) का है जिन्हें पोन्नी के सौतेले भाई के रूप में दर्शाया गया है. दोनों की एक्टिंग पर जमकर तालियां बजाई जा सकती हैं, खासकर सांग्या की.

क्या है फिल्म की कहानी 

फिल्म में 80 के दशक की कहानी दिखाई गई है. जातिवाद को दर्शाया गया है. पोन्नी का पति एक चावल मिल में काम करता है. ये मिल ऊंची जाति के लोगों का होता है. पोन्नी का पति समाज की बेड़ियां तोड़ आगे बढ़ना चाहता है. वो जब अपने मालिकों को चुनौती देने लगता है और टॉयलेट साफ करने जैसी उनकी बातें मानने से इनकार कर देता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है. नौकरी से निकाल दिया जाता है. एक दिन जब पोन्नी के पति से उसके मालिक बोलते हैं कि उसे नौकरी करने की जरूरत नहीं है, अपनी बीवी को हमारे पास भेज दें. तो ऐसी आपत्तिजनक बातें सुनकर पोन्नी का पति मिल मालिक के मुंह पर थूक देता है. इस अपमान का बदला लेने के लिए मिल मालिक अपने गुर्गों के साथ मिलकर पोन्नी के साथ मारपीट करता है और पोन्नी का गैंगरेप किया जाता है. इसके बाद ये लोग पोन्नी के पति और उसकी बच्ची को घर में सोते हुए आग से जलाकर मार देते हैं.

Advertisement

पुलिस और कोर्ट से भी पोन्नी को इंसाफ नहीं मिलता. सभी आरोपी फरार हो जाते हैं. अपना सबकुछ खो चुकी पोन्नी अब इंतकाम लेने का प्रण लेती है. इसमें पोन्नी का साथ देता है उसका सौतेला भाई सांग्या. इस तरह दोनों पहले महिला वकील को जलाकर मारते हैं, फिर सभी आरोपियों को चुन-चुनकर बेरहमी से कत्ल किया जाता है. 

क्राइम एक्शन ड्रामे के लिहाज से फिल्म का डायरेक्शन बेहतरीन है. फिल्म एकदम रिदम में है, कहीं भी कंफ्यूज नहीं करती नजर नहीं आती. कैमरा वर्क शानदार है, जिसका नमूना ओपनिंग शॉट देखकर ही मिल जाता है. लेकिन इंतकाम को बहुत ही वीभत्स तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है. ब्लडशेड देखकर जिनका मन खराब होता हो उनके लिए ये मूवी बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं है. लेकिन अपने परिवार को गंवा चुकी एक महिला के किरदार को बहुत ही बोल्ड तरीके से दिखाया गया है. जो अपने रेप का बदला आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर हमला करके लेती है तो जरूरत पड़ने पर मैटाडोर (कार) की ड्राइविंग सीट पर बैठकर हमलावरों के झुंड को कुचलने से भी नहीं कतराती है. कुल मिलाकर अगर खून-खराबा देखने से आपका मन खराब नहीं होता है तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं जो अमेजन प्राइम पर अवेलेबल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement