Advertisement

Saas, Bahu Aur Flamingo Review: सास-बहू सीरियल जैसी आम नहीं, धमाकेदार है डिंपल कपाड़िया की ये सीरीज

डिंपल कपाड़िया की सीरीज 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज के मजेदार और धमाकेदार टीजर को देखने के बाद समझ आ गया था कि इसमें कुछ जबरदस्त होने वाला है. अब हम आपको इसका रिव्यू दे रहे हैं. जानिए डिंपल, राधिका मदान और ईशा तलवार की इस सीरीज में क्या कमाल का है.

सास, बहू और फ्लेमिंगो सीरीज में डिंपल कपाड़िया सास, बहू और फ्लेमिंगो सीरीज में डिंपल कपाड़िया
पल्लवी
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
फिल्म: सास, बहू और फ्लेमिंगो
3.5/5
  • कलाकार : डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, ईशा तलवार, अंगिरा धर
  • निर्देशक : होमी अदजानिया

सास बहू से जुड़ी अब तक आपने कई कहानियां देखी होंगी, लेकिन हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वो दूसरों से जरा हटके है. सास, बहू और फ्लेमिंगो नाम सुनने में जितना दिलचस्प है, उसकी कहानी भी उतनी ही कमाल की है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई एक एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक सास के बनाए साम्राज्य को बेटे नहीं बल्कि बहू और बेटी संभाल रही हैं. ये सीरीज एक्शन, रोमांस, रोमांच और खूब सारे ड्रामे से भरपूर है. हमारे रिव्यू में जानिए इसमें क्या-क्या खास है.

Advertisement

क्या है सीरीज की कहानी?

वेब सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगो की कहानी पाकिस्तान के बॉर्डर के करीब स्थित रण प्रदेश की है. यहां रानी बा (डिंपल कपाड़िया) राज करती है. उन्होंने अपना हैंडीक्राफ्ट और ड्रग्स का साम्राज्य खड़ा किया हुआ है. खास बात ये है कि इस साम्राज्य को रानी बा के साथ चलने वालों में मर्द नहीं बल्कि उनकी दोनों बहुए और बेटी हैं. पहली बहू उर्फ जेठानी बिजली (ईशा तलवार) दिखने में जितनी ही शांत है, अंदर से वो अपने नाम की तरह ही तेज भी है. बिजली की देवरानी भी कम नहीं है. काजल (अंगिरा धर) का भी अंदाज अपने आप में कमाल है. और उनके साथ है बेटी शांता (राधिका मदान), जिसका अंदाज एकदम मस्त मौला है.

इस सीरीज में बहुत सारे किरदार हैं, लेकिन इसके टाइटल की तरह ही आपकी नजरें सास और बहू से नहीं हटेंगी. इस सीरीज में सिल्वर, पर्ल और गोल्डन रिंग की बात की गई है. ये भारत के तीन कोने हैं, जो अपनी तरह के नशे के कारोबार के लिए जाने जाते हैं. अब आप जानते ही हैं, जहां कॉम्पिटिशन होता है, वहां तकरार होना आम है. ऐसे में सिल्वर रिंग का मोंक (दीपक डोबरियाल) कैसे भी करके अपना दबदबा बनाना चाहता है, जिसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

Advertisement

सीरीज की कहानी बेहद अलग और उत्साहित करने वाली है. पहले ही एपिसोड से आपको ये अपने साथ बांध लेती है. इस 8 एपिसोड वाली सीरीज में वो सब कुछ है जो आपने पहले नहीं देखा होगा. अब आपके मन में सवाल जरूर आ रहे होंगे कि आखिर रानी बा का वारिस कौन है? गोल्डन रिंग पर पुलिस या फिर मोंक कौन पड़ेगा भारी? मोंक चलने वाला है कौन-सी अगली चाल? और इन सभी चीजों का क्या होने वाला है अंजाम? इन सभी सवालों के जवाब आप चाहते हैं, तो आपको इस कमाल की सीरीज को देखना होगा.

परफॉरमेंस

डिंपल कपाड़िया सास उर्फ रानी बा के रूप में कहर बरपा रही हैं. सभी जानते हैं कि डिंपल एक बेहतरीन अदाकारा हैं. लेकिन रानी बा के रोल में उनके जलवे अलग ही हैं. उनका कठोर और शक्तिशाली अंदाज देखकर आपको मजा आएगा. राधिका मदान, ईशा तलवार और अंगिरा धर ने अपने किरदारों में जान फूंकी है. इन तीनों एक्ट्रेसेज को पहले कभी ऐसे किरदारों और अवतारों में नहीं देखा गया है. लेकिन कहना होगा कि सीरीज में उनके काम को देख मजा आ गया. हमेशा अपनी एक्टिंग में ह्यूमर का तड़का लगाते नजर आने वाले दीपक डोबरियाल मोंक की भूमिका में छा गए हैं. उनका लुक ही इतना खतरनाक है कि आपको उनसे डर भी लगेगा और उनके काम को देख खुशी भी होगी. नसीरुद्दीन शाह और जिमित त्रिवेदी संग सीरीज में मौजूद बाकी किरदारों को चाहकर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

एक्टिंग के मामले में इस सीरीज को 10 में से 10 नंबर दिए जा सकते हैं. इसके साथ किरदारों के लुक भी आपको इम्प्रेस करते हैं. अब चाहे वो उनकी कॉस्टयूम हो या फिर ज्वेलरी या टैटू या फिर बात करने का अंदाज और डायलॉग. सौरभ दे, नंदिनी गुप्ता और अमन मन्नन द्वारा लिखी गई ये कहानी बेहद अलग और फ्रेश है. डायरेक्टर होमी अदजानिया को 'अंग्रेजी मीडियम', 'कॉकटेल' और 'राब्ता' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. लेकिन 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' बनाकर उन्होंने दर्शकों को बढ़िया सरप्राइज दिया है. उनका निर्देशन काफी बढ़िया है.

अगर इस वीकेंड आप कुछ शानदार और धमाकेदार देखने का प्लान बना रहे हैं, तो सास, बहू और फ्लेमिंगो आपकी पहली पसंद होनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement