Advertisement

Review: निराश करती है 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3', कहानी और डायरेक्शन बेअसर

जानें कैसी बनी है साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3...

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का पोस्टर साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

फिल्म का नाम: साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3

डायरेक्टर: तिग्मांशु धुलिया

स्टार कास्ट: जिमी शेरगिल, संजय दत्त, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, नफीसा अली

अवधि: 2 घंटा 20 मिनट

सर्टिफिकेट: A

रेटिंग:  2 स्टार

साल 2011 और 2013 में आई तिंग्माशु धूलिया की 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' और 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' आई है. जानते हैं लंबी स्टार-कास्ट से सजी इस फिल्म की कहानी कैसी है और इसे देखा जा सकता है या नहीं.

Advertisement

कहानी:

फिल्म की कहानी पिछले पार्ट से आगे बढ़ती है. साहेब' आदित्य प्रताप सिंह (जिमी शेरगिल) जेल में हैं और 'बीवी' माधवी देवी (माही गिल) राजमहल में. एक दूसरी सियासत के राजकुमार उदय प्रताप सिंह (संजय दत्त) लंदन में अपना एक बार चलाते हैं. भारत में उदय के भाई (दीपक तिजोरी),  पिता (कबीर बेदी) और मां (नफीसा अली) रहते हैं. उदय की गर्लफ्रेंड सुहानी (चित्रांगदा सिंह ) भी भारत में ही रहती हैं. आदित्य प्रताप सिंह को जमानत नहीं मिलती. माधवी ही सियासत को चलाती हैं. उदय जब भारत आता है तो माधवी से उसकी नजदीकियां बढ़ जाती हैं. इसी बीच आदित्य प्रताप को जमानत मिल जाती है. उसके बाद आदित्य और उदय का आमना-सामना होता है.

साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 में रीक्रिएट हुआ लता मंगेशकर का क्लासिकल गाना लग जा गले

Advertisement

कमजोर कड़ियां:

फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इसकी कहानी है. फिल्म में कहानी समझ नहीं आती. किसी भी किरदार का एक दूसरे के प्रति इमोशन या केमिस्ट्री भी नहीं दिखता. कहानी में जिमी शेरगिल की दूसरी पत्नी सोहा अली खान के अलावा कबीर बेदी, नफीसा अली और दीपक तिजोरी जैसे कलाकार और उनके किरदारों का ग्राफ नाममात्र  है.

जुगनी के अलावा कोई भी गीत अपनी छाप नहीं छोड़ पाई.

फिल्म का डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले भी निराशाजनक है.

फिल्म देखते वक्त ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि इसे पान सिंह तोमर और हासिल जैसी बेहतरीन फिल्मों को बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है.

साहब बीवी और गैंगस्टर 3 का टीजर, संजय ने लिखा- जी हां मैं हूं खलनायक

फिल्म को क्यों देख सकते हैं:

माही गिल, चित्रांगदा सिंह, जिमी शेरगिल जैसे कलाकारों ने सहज काम किया है. अगर आप इनके या संजय दत्त के दीवाने हैं तो अपनी रिस्क पर इस फिल्म को देख सकते हैं.

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है. कहीं-कहीं कुछ ऐसे संवाद आते हैं जो आपको हंसाते भी हैं.

साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर आया, फिर खलनायक के रोल में संजय

बॉक्स ऑफिस :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 20-25 करोड़ रुपये है. फिल्म को लगभग 1500  स्क्रीन्स में रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement