Ranveer Singh की Film '83' को Critics और Audience दोनों ने बड़े अच्छे Response दिए हैं. लेकिन जिस '83' से Box Office पर चौके-छक्के लगाने की उम्मीद की जा रही थी, वैसा हुआ नहीं. Omicron का पैर पसारना, Hollywood और South की Films का एक साथ Release होना, सब कुछ '83' पर भारी पड़ता नजर आया. आखिर क्यों फ्लॉप हुई रणवीर सिंह की फिल्म '83'? आइए जानें वो चार मुख्य Reasons जिसके कारण 83 Commercial Hit नहीं साबित हो पाई. देखें ये वीडियो.