Advertisement

हॉलीवुड

कान्स रेड कार्पेट पर रोमांस, एक्ट्रेस Kaia Gerber ने बॉयफ्रेंड को किया पैशनेट Kiss

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 1/9

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अमेरिकन मॉडल काया गेरबर ने एक्टर बॉयफ्रेंड ऑस्टिन को किस कर सभी को हैरत में डाल दिया. दोनों इस कदर एक दूसरे में डूबे थे कि सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गई थी. आखिर देशभर से जुटे लोगों के सामने उन्होंने ऐसा क्यों किया, आइये आपको बताते हैं. 

  • 2/9

अमेरिकन मॉडल Kaia Gerber ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान सबके सामने एक्टर  Austin को स्मूच किया. ऑस्टिन की फिल्म एल्विस (Elvis) को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाए जाने के लिए सेलेक्ट किया गया है. जिसकी खुशी में Kaia Gerber ने बॉयफ्रेंड Austin को सरेआम किस कर अपना समर्थन जाहिर किया. 

  • 3/9

20 साल की अमेरिकल मॉडल काया गेरबर कान्स में लाल रंग हॉल्टर ड्रेस पहने में एक्टर ऑस्टिन के साथ हाथ में हाथ डाले पहुंचीं. ऑस्टिन बटलर 30 साल के एक्टर हैं, जिनकी फिल्म एल्विस को कान्स में प्रदर्शित किए जाने के लिए सेलेक्ट किया गया है.  

Advertisement
  • 4/9

Kaia Gerber और Austin Butler पहली बार पिछले साल 2021 में एक साथ देखे गए थे, तभी से इनकी रिलेशनशिप की बातें सामने आ रही थी. कान्स के रेड कार्पेट पर दोनों को भरी भीड़ के आगे किस करते हुए देखा गया. 

  • 5/9

Kaia लाल रंग डीप बैक स्ट्रेपी गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी. सुपरमॉडल Cindy Crawford की बेटी Kaia Gerber ने अपने बालों को ब्रूनेट बन में टाई किया था, वहीं इस पूरे लुक को हल्के मेक-अप से कम्प्लीट किया था. हाई हील्स के साथ काया ने अपने लुक को और एनहेन्स किया. 

  • 6/9

एल्विस एक्टर ऑस्टिन ब्लैक कलर के डिजाइनर सूट बेहद ही हैंडसम लग रहे थे. इस लूक को ऑस्टिन ने क्लासिक बो टाई और चटख नीले रंग के ब्रोच के साथ कम्प्लीट किया. Austin butler यूथ के बीच काफी फेमस है. एक्टर के इंस्टाग्राम पर भी 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement
  • 7/9

Gerber का पूरा लुक हमें फ्लैशबेक में ले जाता है, जहां उनकी मां सिंडी क्रॉफर्ड ने 30 साल पहले ऐसे आउटफिट को एक फैशन शो जलवा बिखेरा था. 1991 में रेवलॉन की अविस्मरणीय महिला प्रतियोगिता में मॉडल ने रेड कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी. उन्होंने रेड लिप्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया.

  • 8/9

2022 में रिलीज फिल्म Elvis में Austin मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें एक मेयूजिशियन की कहानी को दर्शाया गया है. इस फिल्म में टॉम हैन्क्स और ऑलिविया जैसे कलाकार भी शामिल हैं. 

  • 9/9

इससे पहले भी साल 2022 की शुरुआत में गेरबर और बटलर दोनों ने मेट गाला के लिए भी साथ शो ऑफ किया था. मेट गाला इवेंट के लिए काया ने साइड कटआउट के साथ एक सिजलिंग मेटालिक सिल्वर गाउन पहना था. जबकि बटलर ऑल-ब्लैक लुक में रॉक कर रहे थे और जिसे उन्होने एक अनटाइड ब्लैक टाई से मैच किया था.

 

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement