Advertisement

हॉलीवुड

Pakistan में ब्लैक पैंथर फेम Lupita Nyong'o ने फ्लॉन्ट किया देसी लुक, लहंगा-चोली पहन बॉलीवुड गाने पर लगाए ठुमके

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • 1/8

ब्लैक पैंथर फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस Lupita Nyong'o इन दिनों पाक‍िस्तान के कराची शहर में एक दोस्त की शादी अटेंड करने पहुंची हैं. शादी वाला माहौल है तो खूब एंजॉयमेंट होगी ही. Lupita ने भी इस मौके का फायदा उठाया और अपने अंदर की देसी डीवा को बाहर निकाला. उन्होंने प्री-वेड‍िंग फंक्शंस में सलवार सूट से लेकर लहंगा चोली तक, सभी ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट्स पहने हैं.
 

  • 2/8

अपनी लेटेस्ट पोस्ट में Lupita ने दोस्त के प्री-वेड‍िंग फंक्शन में बॉलीवुड गाने पर डांस करते वीड‍ियो शेयर किया है. लहंगा चोली में Lupita अपने दोस्तों के साथ 'Where's the party tonight' गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आईं. 

  • 3/8

Lupita ने डिजाइनर अनीता डोंगरे का डिजाइन किया पिंक लहंगा चोली पहना था. बन शेप हेयरस्टाइल और कानों में गुलाबी ईयर‍िंग, हाथ में डिजाइनर पोटली बैग लिए Lupita का ट्रेड‍िशनल स्टाइल कमाल का लग रहा है. 

Advertisement
  • 4/8

दूल्हे के बाकी दोस्त या कहें ग्रू स्क्वॉड भी ऑरेन्ज कलर का कुर्ता पायजामा और गले में दुपट्टा डाले ठुमके लगाते नजर आए. Lupita और उनके दोस्तों ने बॉलीवुड गाने में रंग जमा दिया. 

  • 5/8

Lupita ने अपने कोर‍ियोग्राफर का शुक्रिया अदा करते हुए पोस्ट में लिखा- और अब हमारे बॉलीवुड डेब्यू के लिए 'Where's the party tonight! @zahidhussainchor को अतुलनीय कोर‍ियोग्राफी के लिए स्पेशल थैंक्स जिन्होंने हमारे साथ अथक मेहनत की. हम कराची में पहुंचे और मेहंदी सेरेमनी तक हर दिन डांस प्रैक्ट‍िस किया. कराची में दावत एक सीर‍ियस गेम है, और जाह‍िद वो शख्स है...'
 

  • 6/8

Lupita ने अपना 39वां बर्थडे भी कराची में मनाया. उन्होंने समंदर किनारे स्कर्ट-ब्लाउज में अपनी फोटोज शेयर की थीं. अनीता डोंगरे के इस आउटफ‍िट में भी Lupita शानदार लगीं. 

Advertisement
  • 7/8

कराची में Lupita ने कई दफा देसी लुक अपनाया. उन्हें देख लगता है मानो Lupita को भी यह देसी स्टाइल पसंद आया है. अक्सर वेस्टर्न कपड़ों में नजर आने वाली Lupita ने पारंपर‍िक कपड़ों को भी ग्रेसफुली कैरी किया. 
 

  • 8/8

अपनी एक पोस्ट में Lupita ने लिखा था- सलवार कमीज की जिंदगी से प्यार हो गया है. उनके इस ट्रेड‍िशनल लुक्स को फैंस ने भी खूब सराहा है. प्र‍ियंका चोपड़ा ने हार्ट आई इमोजी के साथ उनके लुक की तारीफ की थी. 

Photos: @lupitanyongo_official 

Advertisement
Advertisement