ब्रिटनी के पिता 2008 से ही सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अधिकार रखते हैं. पिछले 13 साल से गार्जियनशिप पर चल रहे विवाद को अब ब्रिटनी स्पीयर्स खत्म करने के मूड में हैं. इसी सिलसिले में ब्रिटनी ने विडियो लिंक के जरिए लॉस एंजिलिस के कोर्ट में करीब 20 मिनट का बयान दर्ज करवाया है. जहां ब्रिटनी अपनी आजादी की मांग कर रही हैं. जानिये आखिर क्या है मामला और क्यों ब्रिटनी चाहती हैं आजादी...
ब्रिटनी के सपोर्ट में उनके कई फैंस सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर भी ब्रिटनी के नाम पर लाखों ट्वीट्स किए गए हैं. कई हैशटैग क्रिएट किए गए, जिसमें से FreeBritney के नाम से चला हैशटैग काफी वायरल हो रहा है. इस पर
ब्रिटनी स्पीयर्स का कहना है कि कंजरवेटरशिप बहुत बुरा है. मैं सो नहीं पाती, हर दिन रोती हूं, मुझे मेरे पिता के संरक्षण से आजादी चाहिए.
क्या है कंजरवेटरशिप
कंजरवेटरशिप अमेरिका में संरक्षकता की एक कानूनी अवधारणा है, जहां कोर्ट द्वारा उनके प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाता है. ये कानून वैसे लोगों के लिए है, जो मानसिक रूप से खुद की देखभाल करने में असमर्थ होते हैं. कंजरवेटरशिप में उस इंसान से जुड़ी कानूनी, आर्थिक और पर्सनल फैसले से जुड़े सभी अधिकार दिए जाते हैं.
ब्रिटनी के केस में भी उनके फाइनेंस से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़े ज्यादातर मामलों के फैसले की डोर उनके पिता जेमी के हाथों में हैं. हमेशा विवादों से घिरी रहीं ब्रिटनी को नशाली दवाओं के सेवन, मारपीट करने की वजह से उनके पिता को 2008 में ब्रिटनी के कंजरवेटर के रूप में नियुक्त किया गया था.
उसके बाद से ही ब्रिटनी और उनके पिता के बीच विवादों का सिलसिला शुरू हो गया था. अमेरिका के एक नामी अखबार में ब्रिटनी ने 2014 में अपने पिता की दखलअंदाजी पर आपत्ति जता चुकी हैं.
बुधवार को दिए गए बयान के दौरान ब्रिटनी इतनी इमोशनल हो गईं कि उनके आंसू छलक पड़े. उन्होंने इस कानून व्यवस्था को ट्रॉमा और डिप्रेस कर देने वाला बताया है. ब्रिटनी कहती हैं, मैं खुश नहीं हूं.. मैं सो नहीं पा रही हूं... बहुत गुस्से में हूं. यह बहुत आमनविय है.. मैं दिन रात रोती रहती हूं. यह अपमानजनक है. मैं बदलाव चाहती हूं और इसके लायक भी हूं.
ब्रिटनी ने पिछले साल ही पिता की गार्जियनशिप हटाने और सारे अधिकार वापस करने के लिए मुकदमा दायर कर चुकी हैं. इस दौरान ब्रिटनी ने पिता से डरने की बात भी कबूली थी. उन्होंने कहा था कि पिता उन्हें मेंटली हैरस कर रहे हैं. उन्हें जबरदस्ती कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें, कंजरवेटरशिप के दौरान ब्रिटनी के तीन एल्बम रिलीज हुए, वे कई टीवी शोज का हिस्सा बनीं और एक नया घर भी खरीदा था.
अचानक से ब्रिटनी ने अपने पिता पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि पिता की तरफ से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. ब्रिटनी के अनुसार उनके पिता जैसा चाहते हैं, वैसा ही ब्रिटनी करती रहे. अगर वो फॉलो नहीं करती हैं, तो पिता उन्हें सजा देंगे. मुझे जबरन दवाईयां दी जाती है. मुझे अकेले में कपड़े पहनने और ड्राइविंग करने की इजाजत नहीं है. अब बस मुझे अपनी आजादी चाहिए.
वहीं ब्रिटनी के पिता के वकील का कहना है कि पिता के तौर पर जेमी ने उनकी अच्छी देखभाल की है. फिर भी ब्रिटनी अगर कंजरवेटरशिप को खत्म करना चाहती हैं, तो कर सकती हैं. हालांकि जब भी उन्हें अपने पिता की जरूरत होगी, उनके लिए तत्पर खड़े रहेंगे.
बता दें, ब्रिटनी अभी करीब 445 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.