Google Most Searched Celebrity 2023: इस साल बॉलीवुड के बिग्गेस्ट सुपरस्टार्स शाहरुख खान, सलमान खान की भले ही बिग बजट की फिल्में रिलीज हुई हों, लेकिन गूगल पर धाक किसी और की रही. पूरे साल लोगों ने जिन सेलिब्रिटीज को सबसे ज्यादा सर्च किया, उनके नाम चौंकाने वाले रहे. कभी किसी की शादी पूरे साल फैंस के दिलों पर छाई रही तो कभी रिएलिटी शो जीत कर किसी सेलिब्रिटी ने सिक्का जमा लिया. आइये आपको बताते हैं, वो दस नाम जिन्हें आपने साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किया. इस लिस्ट में बॉलीवुड, सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेटर्स तक के नाम शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. वो इस लिस्ट में टॉप पर रही हैं. उनकी शादी खूब चर्चा में रही. कियारा ने फरवरी 2023 को अपने लव ऑफ लाइफ सिद्धार्थ मल्होत्रा संग सात फेरे लिए. रॉयल तरीके से हुई इस शादी का गवाह जैसलमेर का सूर्यगढ़ फोर्ट बना था. इतना ही नहीं कियारा ग्लोबली सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटीज में भी एकलौती भारतीय रही हैं. विश्व स्तर पर खोजी जाने वाली लिस्ट में जेरेमी रेनर का नाम शामिल है.
क्रिकेटर शुभमन गिल इस साल खूब चर्चा में रहे. कभी अपने खेल तो कभी सारा अली खान या सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ अफेयर की चर्चा को लेकर. क्रिकेटर ने 29 मैचों की 29 पारियों में 63.36 के शानदार औसत से 1584 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 208 रनों का रहा है. इस बीच गिल सिर्फ एक बार ही बिना खाता खोले आउट हुए हैं. शुभमन को गुजरात टाइटन्स का नया कैप्टन भी बनाया गया है.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर रचिन रवींद्र हैं, जो कि वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर रहे. उन्होंने 10 मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 578 रन बनाए. उनकी औसत 64.22 की रही. रचिन को सुर्खियां मिली क्योंकि उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं. रचिन के पिता रवि कृष्णामूर्ति और मां दीपा कृष्णमूर्ति हैं. रचिन रवींद्र का नाम आईपीएल ऑक्शन में शॉर्ट लिस्ट हुआ, जहां उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. उम्मीद है कि रवींद्र को मोटी रकम पर खरीदा जाएगा.
चौथे नंबर पर मोहम्मद शमी, जो वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. शमी ने टूर्नामेंट में केवल 6 मैचों में 9.13 की औसत से 23 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 57 रन देकर सात विकेट लेना रहा. शमी पहले भारतीय गेंदबाज रहे, जिन्होंने एक पारी में सात विकेट चटकाए. वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. शमी की पर्सनल लाइफ भी एक्स वाइफ हसीन जहां के कारण सुर्खियों में रही.
हर फेमस एक्टर को पछाड़ते हुए यूट्यूबर एल्विश यादव ने टॉप किया है. 26 साल के एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी. बावजूद इसके यूट्यूबर ने रिकॉर्डतोड़ वोट्स से जीत हासिल की थी. एल्विश की जीत ने पूरे सिस्टम को हिला डाला था. हरियाणा सरकार की तरफ से उन्हें सम्मान तक दिया गया था. एल्विश को लाखों लोग फॉलो करते हैं. इसके कुछ समय बाद ही यूट्यूबर का नाम ड्रग्स और रेव पार्टी केस में भी आया. एल्विश पर FIR तक दर्ज कराई गई थी. हालांकि इसकी जांच अभी जारी है.
छठवें नंबर पर एल्विश यादव के बाद आते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा. एक्टर तो वैसे भी हार्टथ्रॉब माने जाते हैं लेकिन कियारा से शादी कर सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए. फरवरी में उन्होंने कियारा से शादी रचाई, इसके बाद से ही कपल फैंस का फेवरेट हो गया. दोनों ने साथ में शेरशाह मूवी की थी. दोनों की जोड़ी सभी को बेहद पसंद है. इनकी लव स्टोरी, फैमिली, नेट वर्थ को लेकर लोगों ने गूगल पर खूब सर्च किया. काम के लिहाज से देखा जाए तो, सिद्धार्थ की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई थी, मिशन मजनू जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना थी.
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाई. मैक्सवेल ने क्रैंप से जूझने के बावजूद दोहरा शतक जमाया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के छठी बार विश्व कप खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. मैक्सवेल ने भारतीय मूल की रिनी से शादी की और इस कपल की बेटी भी है.
डेविड बेकहम यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में पहली बार भारत आए. डेविड बेकहम ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच का लुत्फ उठाया. बेकहम ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ बिताए समय को शानदार करार दिया. वहीं फुटबॉलर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ भी पार्टी करते नजर आए. उनके लिए सोनम कपूर ने अपने घर पर स्पेशल इंडियन स्टाइल डिनर पार्टी ऑर्गनाइज की थी. वहीं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी मन्नत में उन्हें इन्वाइट किया था और स्पेशल मेहमान नवाजी की थी.
इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया. सूर्यकुमार यादव अपने 360 डिग्री खेल के लिए काफी फेमस हैं. उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई व अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से सीरीज जीत दिलाई. सूर्यकुमार यादव टी20 प्रारूप में भारत के प्रॉमिनेंट बल्लेबाज बनकर उभरे.
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के ओपनर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में शतक जमाकर काफी सुर्खियां बटोरी. हेड ने बेशक फाइनल में शतक जड़कर भारतीय फैंस को निराश किया, लेकिन दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. ट्रेविड हेड को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल था. मगर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दमदार वापसी की और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
(Photo Credit: Instagram)