Advertisement

हॉलीवुड

51 साल की उम्र में जेनिफर लोपेज का जलवा, दी शानदार परफॉर्मेंस

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • 1/8

रविवार की रात हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद ही शानदार रात थी, जिसका कारण वैक्स लाइव कॉन्सर्ट बना. इस कॉन्सर्ट में एक्टर, म्यूजिशियन और कई बड़े लोग शामिल हुए. यह कॉन्सर्ट कैलिफोर्निया में आयोजत किया गया था. इस कॉन्सर्ट के दौरान हॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक जेनिफर लोपेज ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए. आपको बता दें हाल ही में एक्ट्रेस अपने पार्टनर ऐलेक्स रॉड्रिज से अलग हुई थीं.

  • 2/8

रेड कारपेट पर एंट्री लेते हुए जेनिफर ने व्हाइट कलर का जंपसूट कैरी किया था, जोकि Elie Saab द्वारा डिज़ाइन हुआ है. उनका ये आउटफिट लग्जरी फैशन हाउस विंटर 21-22 कलेक्शन पर भी फीचर हुआ था. ये जंपसूट एक शिमरी ब्लाउज और plunging वी नेकलाइन के साथ काफी खूबसूरत स्लीव्स में डिज़ाइन हुआ है. जेनिफर ने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए सिंपल डायमंड नेकलेस और मैच करता हुआ ब्रेस्लेट कैरी किया हुआ है.  
 

  • 3/8

स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस के लिए जेनिफर ने क्लासी आउटफिट से बाहर आकर एक वाइब्रेंट बॉडी सूट कैरी किया हुआ है, जिसमें अलग-अलग तरह के रंग शामिल है, जैसे येलो, पर्पल, पिंक और ग्रीन. उनका ये आउटफिट फैंस के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement
  • 4/8

इस लुक के साथ जेनिफर ने ब्लैक बेल्ट, मैचिंग चोकर और नी लेंथ ब्लैक बूट्स कैरी किए हुए हैं. मेकअप और हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने पोनी टेल के साथ डार्क स्मोकी आईज की हुई है. 

  • 5/8

परफॉर्मेंस के दौरान ही जेनिफर ने एक और आउटफिट को बेहद ही खूबसूरती से कैरी किया है. यह आउटफिट एक लेमन येलो मिनी ड्रेस है. जिसपर कट आउट का वर्क किया हुआ है. इस ड्रेस में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. ये वन शोल्डर ड्रेस को शार्प स्लीव्स और रैप स्टाइल स्कर्ट का लुक दिया गया है. 

  • 6/8

लुक के साथ जेनिफर ने नी लेंथ हाई बूट्स कैरी किए हुए है उनके मेकअप की बात करें तो स्मोकी आईज के साथ न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया हुआ है. इस ड्रेस पर भी वे पोनी टेल में दिखाई दे रही हैं.  

Advertisement
  • 7/8

स्टेज पर अपने गानों को बदलते वक्त जेनिफर ने एक और आउटफिट को चेंज किया. ये उस वक्त हुआ जब वे अपने आखिरी शानदार परफॉर्म के लिए तैयार थीं. इस दौरान उन्होंने शिमरी जंपसूट कैरी किया था जो डिज़ाइनर Zuhair Murad द्वारा डिज़ाइन किया गया था. 

  • 8/8

इस आउटफिट की बात करें तो काफी ग्लीटर टेसल, एक केप और एक्स्ट्रा ड्रामा के लिए पंख जोड़े गए हैं. इस लुक को कम्पलीट करने के लिए सिंगर ने ईयररिंग्स, शिमरी मेकअप और अपने लंबे बालों को काफी अच्छे से स्टाइल किया हुआ था.    

Advertisement
Advertisement