Advertisement

हॉलीवुड

GOT की खलीसी से हो रही लेडी गागा की तुलना, गोल्डन ब्रोच में छिपा था ये संदेश

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • 1/10

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह में पॉप स्टार लेडी गागा ने सभी का ध्यान खींचा था. उनकी आवाज में राष्ट्रगान सुनना तो फैन्स को रास आया ही, उनका आउटफिट भी चर्चा में रहा. 
 

  • 2/10

Schiaparelli Haute Couture स्टाइल का खूबसूरत गाउन फ्लॉन्ट करने वालीं लेडी गागा ने अपनी आउटफिट पर एक ब्रोच भी लगा रखा था. गोल्डन कलर का ये ब्रोच काफी जच रहा था. इस गाउन को Daniel Roseberry  ने डिजाइन किया था.  

  • 3/10

अब एक बार के लिए कहा जा सकता है कि सिंगर ने ये स्टाइल के लिए लगाया था. लेकिन असल में इस साधाराण से दिखने वाले बैच के काफी मायने हैं. इस बैच के जरिए गागा ने बड़ा संदेश दिया है.

Advertisement
  • 4/10

भेदभाव और नफरत के माहौल के बीच लेडी गागा ने ये ब्रोच पहन एकजुटता और शांति का संदेश दिया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसका मतलब बताया है.

  • 5/10

उन्होंने लिखा है- मुंह में olive branch लिए एक कबूतर. उम्मीद करती हूं हम सभी साथ मिलकर शांति स्थापित कर पाएंगे. जब से लेडी गागा ने इस बैच का मतलब बताया है, फैन्स उनके नेक विचारों का बढ़-चढ़कर समर्थन कर रहे हैं.
 

  • 6/10

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस समय लेडी गागा की ड्रेस सिर्फ एक ब्रोच की वजह से चर्चा में नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स को देख पता चलता है कि उनके लुक की तुलना गेम्स ऑफ थ्रोन्स की खलीसी से भी की जा रही है. उनका हेयरस्टाइल देख ऐसी तुलनाएं देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
  • 7/10

सीरीज में कई उतार-चढ़ाव का शिकार हुआ ये खलीसी का किरदार एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क निभाती हैं. तीन ड्रैगन की मां वाला ये खलीसी किरदार फैन्स का फेवरेट रहा है. अब उस किरदार को लेडी गागा से जोड़कर देखा जा रहा है.

वैसे इस समय सोशल मीडिया पर ऐसे मीम भी देखने को मिल रहे हैं जहां पर लेडी गागा की तुलना कार्टून डॉल से की जा रही है. उनका ब्लैक आउटफिट संग रेड स्कर्ट पहना कई तरह के मीम वायरल करवा रहा है.

  • 8/10

वैसे अब क्योंकि लेडी गागा को इतने बड़े मौके पर अमेरिका का राष्ट्रगान गाने का मौका मिला था, ऐसे में उन्होंने एक इमोशल पोस्ट भी लिखा. उन्होंने बताया था कि वे यहीं चाहती हैं अमेरिका पुरानी बातों को स्वीकार कर वर्तमान को सुधारे और अच्छे भविष्य की कामना करे.

  • 9/10

वे लिखती हैं- मेरी यहीं नीयत है कि हम अपने इतिहास को स्वीकार करें, वर्तमान को ठीक करें और भविष्य के लिए उस्ताहित रहें. जो भी इस महान धरती पर जन्मा है, मैं सभी के लिए गाना गाउंगी.

Advertisement
  • 10/10

वैसे मालूम हो कि लेडी गागा के अलावा जेनिफर लोपेज ने भी शपथ समारोह में शानदार परफॉर्मेंस दिया था. उनका स्टाइल भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया था.

Advertisement
Advertisement