पाइरेट्स ऑफ करेबियम फेम एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) के विवाद ने कोर्ट के सामने कई घिनौने राज खोल दिए हैं. जॉनी ने एंबर पर मानहानि का केस किया है जिसपर कोर्ट में ट्रायल चल रही है. इसी मामले में अब तक दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए हैं. आरोपों की इस कड़ी में अब एंबर की तरफ से पेश हुई गवाह फॉरेन्सिक साइकोलॉजिस्ट डॉ. डॉन ह्यूज ने जॉनी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है.
क्लीनिकल एंड फॉरेन्सिक साइकोलॉजिस्ट और डोमेस्टिक वॉयलेंस की एक्सपर्ट डॉ. ह्यूज ने एंबर के प्रति जॉनी के बर्ताव पर सवाल उठाए हैं. इनसाइड की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. ह्यूज ने 29 घंटे तक एंबर से बातचीत की. दोनों के इस कन्वर्सेशन के बाद डॉ. ह्यूज ने एंबर का साइड लेते हुए जॉनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
डॉ. ह्यूज ने कोर्ट में गवाही देते हुए कहा- 'जब जॉनी डेप नशे में या हाई (ड्रग के नशे में हाई) रहते थे, वे एंबर को बेड पर पटक देते थे, उसका नाइटगाउन फाड़ देते थे और उससे जबरदस्ती सेक्स की कोशिश करते थे.'
'जब वो गुस्से में होते थे तब एंबर को ओरल सेक्स के लिए मजबूर करते थे. ये सब प्यार भरे लम्हों में नहीं होता था. ये उनका एंग्री मोमेंट्स रहता था. ये डॉमिनेंस का मोमेंट होता था, वो पल जब जॉनी, एंबर पर काबू पाना चाहते थे.'
साइकोलॉजिस्ट ने जॉनी और एंबर के उस घटना का भी जिक्र किया जब एक्टर ने कोकेन ढूंढने के लिए एंबर के प्राइवेट पार्ट संग जबरदस्ती की. डॉ. ह्यूज कहती हैं- ऐसा जॉनी डेप ने कोकेन ढूंढने के लिए किया. ये सोचकर कि शायद एंबर ने कोकेन वहां छिपाकर रखे थे. ये सभी घटनाएं जॉनी डेप ड्रग के नशे में चूर गुस्से में करते थे.'
'एक और घटना बहामास में हुई जब जॉनी ने एंबर के प्राइवेट पार्ट में बहुत चोट पहुंचाई.' डॉ. ह्यूज ने अपनी बातें खत्म करते हुए कहा कि जॉनी डेप का ये बर्ताव लगातार जारी था, जो कि हम सब जानते हैं ये इंटीमेट पार्टनर वॉयलेंस है और एंबर को PTSD (Post Traumatic Stress Disorder) हो गया था.
डॉ. ह्यूज ने कोर्ट को कहा- 'मेरी राय में एंबर हर्ड ने इंटीमेट पार्टनर वॉयलेंस की जो रिपोर्ट और जो रिकॉर्ड्स दर्ज किए हैं, उनपर मेरा रिव्यू कन्सिस्टेंट है. जिससे हमें पता चलता है कि इंटीमेट पार्टनर वॉयलेंस को शारीरिक शोषण, साइकोलॉजिकल एग्रेसन, सेक्सुअल वॉयलेंस, कोएर्सिव कंट्रोल और सर्वायलेंस बिहेवियर के द्वारा परिभाषित किया जाता है.'
पिछले दिनों एंबर हर्ड ने अपनी पीआर फर्म को हटा दिया. कोर्ट में चल रही इस कानूनी लड़ाई में अब तक जॉनी, एंबर पर भारी पड़ते दिखे हैं. इस वजह से कई जगह एंबर पर निगेटिव न्यूज छपी हैं. इसी बात से नाराज एंबर ने नई पीआर टीम रख ली. सूत्र के मुताबिक एंबर को अपने खिलाफ बुरे हेडलाइन्स नहीं पसंद हैं. एक अन्य सूत्र ने बताया कि एंबर की कहानी प्रभावशाली तरीके से ना पेश करने की वजह से एक्ट्रेस नाराज हैं.
जॉनी ने एंबर के खिलाफ मानहानि के केस में एक्ट्रेस के 2018 में लिखे एक पोस्ट पर आपत्ति जताई है. एक्टर का कहना है कि द वॉशिंगटन पोस्ट में एंबर ने जॉनी के बारे में कई अपमानजनक और गलत बातें बताई है. पोस्ट में एंबर ने खुद को शारीरिक और मानसिक शिकार का सर्वाइवर बताया है.
इसपर जॉनी डेप का कहना है कि एंबर के इस पोस्ट ने उनका नाम खराब कर दिया है. इससे उनके करियर पर प्रभाव पड़ा है.
Photos: Reuters