लॉस एंजेलिस में आयोजित 14वें एनुअल स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में हॉलीवुड के पावर कपल एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट ने शिरकत की. इस अवॉर्ड समारोह में ब्रैड पिट की फिल्म The Big Short को भी नॉमिनेशन मिली. इस फिल्म को मोशन फिल्म में शानदार कास्ट परफॉर्मेंस की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया.
इस साल स्टीव जॉब्स पर बनी फिल्म के लिए फीमेल एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेशन पाने वाली शानदार एक्ट्रेस केट विंसलेट 7वें एनुअल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स में शानदार नजर आई थीं. यह अवॉर्ड्स 11 मार्च, 2001 में लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए थे.
फिल्म 'ब्लैक मास' के लिए इस साल शानदार अदायगी के लिण् मेल एक्टर इन लीडिंग रोल की नोमिनेशन पाने वाले एक्टर जॉनी डेप 5 फरवरी, 2005 में अपनी गर्लफ्रेंड वेनिसा पैराडिस संग 11वें एनुअल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स में इस अंदाज में नजर आए थे.
11वें एनुअल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह में ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट संग लियोनार्डो डि कैप्रियो.
8वें एनुअल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह में 70 साल की शानदार एक्ट्रेस हेलेन मिरेन का अपनी जीत को सेलिब्रेट करने का शानदार अंदाज.
27 जनवरी, 2013 को आयोजित 19वें एनुअल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह में एक्टर ब्रयान क्रांसटन को फिल्म Breaking Bad और Argo के लिए ड्रामा सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले मेल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
इस साल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स में The Big Short फिल्म के लिए नोमिनेशन पाने वाले बैटमैन फेम स्टार क्रिस्टियन बेल इस तस्वीर में 17वें एनुअल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स में फिल्म The Fighter के लिए बेस्ट मेल एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल का खिताब जीतर अपनी खुशी जाहिर करते हुए.
मार्च 10, 2002 को को आयोजित 8वें एनुअल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह में बैकलेस गाउन ड्रेस में निकोल किडमैन शानदार नजर आईं.
हॉलीवुड स्टार रयान गोसलिंग और राहेल मैक एडम्स 28 जनवरी, 2007 को आयोजित 13वें एनुअल स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह के दौरान इस अंदाज
में नजर आए.
ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस सुसान सारानडॉन को स्क्रीन गिल्ड अवॉर्ड्स के दौरान फिल्म Dead Man Walking के लिए लीड रोल में शानदार परफॉर्मेंस देने वाली फीमेल एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. इन अवॉर्ड्स का आयोजन 24 फरवरी, 1996 में हुआ था.