अमेरिका की रियलिटी टीवी पर्सनालिटी और बिलियनेयर काइली जेनर दुनियाभर में फेमस हैं. काइली कम में बड़ा बिजनेस खड़ा कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लड़कियों में टॉप पर रही हैं. काइली ने 19 साल की उम्र में काइली लिप किट के नाम से अपनी लिपस्टिक लाइन शुरू की थी.
बाद में इस कॉस्मेटिक लाइन का नाम बदलकर काइली कॉस्मेटिक रखा गया था. यह बिजनेस बेहद सफल रहा और काइली सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई थीं. अब काइली जेनर ने बताया है कि उन्होंने अपनी इस कॉस्मेटिक लाइन की शुरुआत कम आत्मविश्वास के चलते की थी.
काइली जेनर नेअपने फेमस शो Keeping Up with the Kardashians के रीयूनियन एपिसोड में होस्ट एंडी कोहेन से बातचीत की. उन्होंने बताया कि अपनी डेटिंग लाइफ में आत्मविश्वास की कमी, खासकर लड़कों को किस करने और अपने होठों को लेकर कम कॉन्फिडेंस के चलते अपनी कॉस्मेटिक लाइन की शुरुआत की थी.
काइली जेनर ने कहा, 'मुझे लगता है मेकअप के लिए मेरा प्यार मेरे होठों को लेकर मेरी इनसिक्योरिटी से जाएगा. मेरे होंठ बेहद छोटे थे और मैंने उनके बारे में अपनी पहली किस से पहले सोचा भी नहीं था. लेकिन फिर एक लड़के ने मुझे कहा - यार तुम बहुत अच्छी किसर हो लेकिन तुम्हारे होंठ बहुत छोटे हैं.'
काइली जेनर की इस बात को सुनकर उनकी मां क्रिस जेनर और बहनें शॉक हो गईं. काइली ने कहा, 'उस दिन के बाद से मुझे लगने लगा था कि मैं किस करने लायक नहीं हूं. मुझे मेकअप से लगाव इसलिए हुआ क्योंकि मैं अपने हाथों को अंडरलाइन करती थी और मुझे आत्मविश्वास महसूस होता था.'
इस रीयूनियन के दौरान काइली जेनर ने यह भी माना कि उन्होंने अपने होठों को बड़ा करने के लिए सर्जरी करवाई है. पहले उन्होंने कहा था कि वह टेम्पररी इंजेक्शन से होठों को बड़ा करवाती हैं. बता दें कि काइली जेनर सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड बिलियनेयर हैं. फोर्ब्स मैगजीन में वह दो बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में टॉप कर चुकी हैं.
23 साल की काइली जेनर के पास एक बेटी है, जिसका नाम स्टॉर्मी वेबस्टर है. स्टॉर्मी काइली जेनर और रैपर ट्रैविस स्कॉट की संतान है. इन दिनों ट्रैविस संग अपने रिश्ते को लेकर काइली जेनर चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले दोनों अलग हो गए थे. हालांकि अब ट्रैविस ने काइली को अपनी पत्नी बताते हुए एक पोस्ट में लिखा कि वह काइली से प्यार करते हैं.
फोटो सोर्स - काइली जेनर ऑफिशियल इंस्टाग्राम