किम कर्दाशियां की छोटी बहन काइली जेनर बिजनेस की दुनिया का जाना माना नाम हैं. काइली जेनर के पास अपना कॉस्मेटिक्स ब्रांड है, जो दुनियाभर में फेमस हैं. अब इसी का प्रमोशन काइली जेनर इन दिनों कर रही हैं. इसके लिए उन्हें एकदम अलग अवतार में देखा जा रहा है.
काइली जेनर ने पिंक आउटफिट को पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इन तस्वीरों में वह जबरदस्त दिखाई दे थी हैं. काइली के बाल फ्रिंज में कटे हुए हैं. वहीं उनकी अदाएं देखने लायक हैं.
इसके अलावा काइली जेनर ने अपने ब्रांड के मेकअप बॉक्स को पकड़े हुए भी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में काइली जेनर टॉपलेस हैं. उन्होंने एकदम अलग ही आउटफिट पहना हुआ है. उनका मेकअप इसमें देखने लायक है.
बता दें कि काइली जेनर को मेकअप से प्यार है. हालांकि उन्होंने अपने कॉस्मेटिक ब्रांड को शुरू करने के लिए अलग ही कहानी बताई थी, जिससे उनके परिवार संग फैंस को झटका लगा था.
काइली जेनर ने बताया था कि पहले उनके होठ काफी पतले हुआ करते थे, जिसके बारे में किसी लड़के ने उन्हें कहा था. इसके बाद वह लोगों को किस करने से कतराने लगी थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके होठ अच्छे नहीं हैं.
इसी के बाद काइली जेनर ने अपने मेकअप ब्रांड काइली कॉस्मेटिक्स की शुरुआत की. इतना ही नहीं काइली जेनर ने अपने होठों में फिलर्स भी करवाए हुए हैं. अपने कॉस्मेटिक ब्रांड की शुरुआत काइली जेनर ने 19 साल की उम्र में की थी.
काइली जेनर का नाम यंग बिजनेसवुमन में गिना जाता है. वह बिलियनेयर हैं और एक बेटी की मां भी हैं. काइली जेनर ने 20 साल की उम्र में बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर को जन्म दिया था. स्टॉर्मी, काइली जेनर और रैपर ट्रेविस स्कॉट की बेटी हैं.
कुछ समय पहले ट्रेविस और काइली एक दूसरे से अलग हो गए थे. हालांकि अब दोनों के बीच दोबारा सुलह हो गई है. ट्रेविस ने एक पोस्ट में कहा था कि वह काइली जेनर से प्यार करते हैं, जिसके बाद माना गया कि दोनों वापस रिश्ते में आ गए हैं.
फोटोज: काइली जेनर ऑफिशियल इंस्टाग्राम