मेट गाला 2021 में फैशन का जलवा देखने को मिला. अतरंगी आउटफिट्स में स्टार्स छा गए हैं. अमेरिकी सिंगर मैडोना की बेटी लौर्डेस लियोन की मेट गाला की फोटोज चर्चा में बनी हुई हैं.
मेट गाला के रेड कार्पेट पर उनका लुक काफी ग्लैमरस रहा. पिंक कलर की मैटेलिक एम्ब्रॉयडर्ड ड्रेस में उन्होंने कई कैंडिड पोज दिए. उन्होंने ब्रालेट और लॉन्ग स्कर्ट कैरी की.
उन्होंने अपने लंबे बाल, टैटू और डायमंड इयररिंग्स भी फ्लॉन्ट किए. मैंचिंग बैग भी कैरी किया. अपने पूरे लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
अपने लुक के साथ लौर्डेस आर्मपिट हेयर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उनके इस मूव को काफी सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ये लौर्डेस का मेट गाला डेब्यू है. यहां वो अपनी मां मैडोना की तरह तरह की फैशन का जलवा बिखेरती दिखीं. अपने लुक के साथ वो एक्सपेरिमेंटल रहीं.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बीते साल मेट गाला इवेंट टल गया था. अब इस बार स्टार्स को फिर मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने फैशन स्टाइल फ्लॉन्ट करते देखा गया.
ये इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ. इवेंट में किम कर्दाशियां, रिहाना, जेनिफर लोपेज, मेगन फॉक्स जैसे स्टार्स दिखे. सभी ने अपनी स्टाइल से इम्प्रेस किया.
Photo Credit: Getty Images