Advertisement

हॉलीवुड

Oscars 2022: जिस शख्स को Will Smith ने मारा थप्पड़, कौन है वो कॉमेडियन Chris Rock?

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • 1/10

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards/Oscar) में शो के दौरान एक बड़ी घटना देखने को मिली. एक्टर व‍िल स्म‍िथ ने कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मार द‍िया. लाइव शो में व‍िल की यह हरकत कैमरे में तो कैद हो ही गई, साथ ही टीवी पर उन्हें देख रहे करोड़ों लोग व‍िल के इस थप्पड़ वाले इंसीडेंट के गवाह बने. 
 

  • 2/10

हुआ ये था क‍ि होस्ट‍िंग के वक्त कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक ने व‍िल की पत्नी जेडा पिंकेट स्म‍िथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. उन्होंने भले ही इस बात को मजाक के नजर‍िए से कहने की कोश‍िश की हो, पर व‍िल पत्नी का यूं भरी महफ‍िल में मजाक नहीं सह पाए. पहले तो विल, क्रिस के जोक्स पर हंसे पर बाद में वे सीट से उठे और स्टेज पर जाकर क्रिस को मुक्का मार दिया. विल की इस हरकत ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया. खैर, बाद में व‍िल ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेते वक्त अपने किए के लिए माफी भी मांग ली. 

  • 3/10

ऑस्कर इवेंट खत्म होने के बाद क्रिस ने विल के ख‍िलाफ किसी भी तरह की श‍िकायत दर्ज ना करने की बात कही है. LAPD (The Los Angeles Police Department) ने क्रिस के बयान को कंफर्म किया है. मामला क्या था ये तो हमने बता दिया. व‍िल स्म‍िथ कौन हैं, ये अध‍िकांश लोग जानते हैं, पर क्रिस रॉक कौन हैं, आइए ये भी आए जान लेते हैं. 

Advertisement
  • 4/10

क्रिस रॉक एक स्टैंड-अप कॉमेड‍ियन, एक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. उन्हें 1990s में सैटरडे नाइट लाइव शो से लोगों के बीच पहचान मिली. उन्होंने डाउन टू अर्थ, हेड ऑफ स्टेट, द लॉन्गेस्ट यार्ड, द मैडागास्कर फिल्म सीरीज, ग्रोन अप्स, ग्रोन अप्स 2, टॉप फाइव जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

  • 5/10

क्रिस के लिए 94वां ऑस्कर अवॉर्ड पहला शो नहीं जिसे उन्होंने होस्ट किया हो. इससे पहले भी वे साल 2004 और 2015 में एकेडमी अवॉर्ड होस्ट क‍िया है. वे चार एमी अवॉर्ड और तीन ग्रैमी अवॉर्ड का ख‍िताब भी अपने नाम कर चुके हैं. 

  • 6/10

कॉमेडी की दुन‍िया में क्रिस बड़ा पहचान रखते हैं. उन्हें कॉमेडी सेंट्रल द्वारा कंडक्ट किए गए पोल में पांचवा सबसे महान स्टैंड-अप कॉमेड‍ियन चुना गया था. साल 2007 में यूके में चैनल 4 के 100 ग्रेटेस्ट स्टैंड अप कॉमेड‍ियन में वे नौंवे स्थान पर और 2010 में वे आठवें स्थान पर चुने गए थे. 

Advertisement
  • 7/10

क्रिस रॉक की फैमिली हिस्ट्री साल 2008 में PBS सीरीज पर 'अफ्रीकन अमेर‍िकन लाइव्स 2' के नाम से दिखाया जा चुका है. एक डीएनए टेस्ट के मुताब‍िक वे कैमेरुन‍ियन मूल के, खास तौर पर Udeme समुदाय के हैं. क्रिस रॉक के पूर्वज (Great-great Grandfather Julius Caeser Tingman) ने अमेर‍िकन सिव‍िल वॉर में योगदान देने से पहले 21 साल तक गुलामी की है. 

  • 8/10

चूंक‍ि क्रिस रॉक ब्लैक हैं इसल‍िए स्कूल के दिनों में व्हाइट स्टूडेंट्स के बीच उन्हें काफी बुली किया गया था. बाद में यह बुली करना और भी बढ़ता गया और फिर उनके पेरेंट्स ने क्रिस को स्कूल से निकाल लिया. क्रिस पढ़ाई में अच्छे थे इसल‍िए हाई स्कूल से न‍िकलने के बाद भी उन्होंने GED (General Education Department) हास‍िल किया. उन्होंने कई फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स में भी काम किया है. 

  • 9/10

क्रिस ने 1984 को बतौर स्टैंड-अप कॉमेड‍ियन अपना कर‍ियर शुरू क‍िया था. उनका पहला शो न्यूयॉर्क में कैच ए राइज‍िंग स्टार था. यहीं से उनके कर‍ियर ने कामयाबी की ओर राह बनाना शुरू कर दिया और उन्हें फिल्मों, टीवी सीरीज में काम मिलने लगे.  

Advertisement
  • 10/10

क्रिस रॉक के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने नवंबर 1996 को Compton-Rock से शादी की थी. उनकी दो बेट‍ियां हैं. दिसंबर 2014 में क्रिस ने Compton से तलाक की अर्जी फाइल की. क्रिस ने पत्नी संग धोखा करना और पोर्नोग्राफी एड‍िक्शन की बात स्वीकार की थी. अगस्त 2016 को दोनों का तलाक हो गया. 

Advertisement
Advertisement