आपने पाकिस्तान की एक से बढ़ कर एक खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस देखी होंगी. आज भले ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम नहीं कर रही हैं, लेकिन इंडिया में लोग अभी भी उनकी खूबसूरती के बारे में बातें करते रहते हैं.
आज हम आपको पाकिस्तान की ऐसी ही एक सबसे खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे. इस एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर इतने लोग फॉलो करते हैं कि ये पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी बन चुकी हैं.
इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम है आएजा खान. आएजा को इंस्टाग्राम पर लगभग 12 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इसी वजह से आएजा इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान की मोस्ट फेमस सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. उनके चाहने वालों को उनका बेबाक अंदाज बेहद पसंद आता है. पाकिस्तान के बड़े सेलेब्स की बात करें तो माहिरा खान के 9.4 मिलियन, सबा कमर 5.4 मिलियन, फवाद खान के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आएजा खान पाकिस्तान की बेबाक और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती हैं. आएजा हाई प्रोफाइल मॉडलिंग शूट्स भी करती हैं. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के एक ड्रामा लापता में भी नजर आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 9 मिलियन डॉलर है.
आएजा खान ने 18 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. अब उनका नाम पाकिस्तान की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. हाल ही में उनका टीवी शो 'मेरे पास तुम हो' बहुत हिट हुआ है.
आएजा खान 31 साल की हैं. उनके पति दानिश तैमूर भी एक एक्टर हैं. कपल के दो बच्चे भी हैं. दानिश ने कई टेलीविजन सीरीज और फिल्मों में काम किया है. दानिश को दीवानगी सीरियल के लिए बेस्ट एक्टर लक्स स्टाइल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
आएजा ने करीब 30 से ज्यादा सीरियल में काम किया है. एक्ट्रेस कई बार अवॉर्ड्स और सम्मान के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. सीरियल प्यारे अफजल और मेरे पास हो तुम के लिए उन्हे बेस्ट टीवी एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
आएजा ने इंस्टाग्राम पर खुद ही अपना रिकॉर्ड ब्रेक किया था. आएजा के 2021 में 9 मिलियन फॉलोअर्स थे, जिसके कुछ महीने के अंदर ही फैंस की तादाद बढ़ी और वो 12 मिलियन तक पहुंच गई. अकाउंट पर आएजा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों के ही मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं.
(फोटो क्रेडिट: आएजा खान इंस्टाग्राम)