हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिलटन ने अपने वेंचर कैपिटलिस्ट बॉयफ्रेंड कार्टर रियम से सगाई कर ली है. दोनों की सगाई 13 फरवरी को पेरिस के 40वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान हुई. दोनों इस मौके पर एक प्राइवेट आइलैंड पर थे.
पेरिस हिलटन ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी और कार्टर की वीडियोज शेयर करते हुए लिखा, ''मेरा सपना सच हो गया. मैं अपने होने वाले पति से बेहद प्यार करती हूं. ये मेरे जन्मदिन का बेस्ट सरप्राइज था. मैं तुम्हारी पत्नी बनने के लिए उत्साहित हूं.''
पेरिस को उनके बॉयफ्रेंड कार्टर ने बेहद खूबसूरत एमरल्ड कट वाली डायमंड रिंग पहनाई. इस रिंग को Jean Dousset ने बनाया है, जो Louis Cartier के पर-पोते हैं. पेरिस हिलटन की वेबसाइट पर आप इस सगाई की फोटोज देख सकते हैं.
सगाई के दिन पेरिस हिलटन और कार्टर ने व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट पहने थे. पेरिस ने शिमरिंग व्हाइट रेट्रॉएट ड्रेस और क्राउन पहना था वहीं कार्टर क्रिस्प व्हाइट सूट में नजर आए. इस सगाई की सभी फोटोज बेहद खूबसूरत हैं.
पेरिस ने वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे कार्टर ने उन्हें इस ट्रॉपिकल आइलैंड पर प्रपोज किया. उन्होंने बताया कि कार्टर रियम पहले उन्हें परइ-डिनर वॉक पर लेकर गए थे और इसके बाद फूलों से सजे एक कबाना के सामने उन्हें प्रपोज कर दिया.
बता दें कि पेरिस हिलटन और कार्टर रियम एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे हैं. वोग मैगजीन से बात करते हुए पेरिस ने अपनी सगाई के बारे में कहा, ''मैं अपनी जिंदगी के इस अगले चैप्टर और इतने सपोर्टिव पार्टनर को अपना बनाने के लिए उत्साहित हूं. हमारा रिश्ता बराबरी का है. हम एक दूसरे को बेहतर इंसान बनाते हैं. उनके लिए इंतजार करना बहुत बढ़िया रहा.''
पेरिस हिलटन की बात करें तो वह हॉलीवुड सेलिब्रिटी होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन और इन्फ्लुएंसर भी हैं. कुछ समय पहले पेरिस ने एक फिल्म के जरिए अपनी जिंदगी और रिश्तों में आई परेशानियों का खुलासा किया था. इसे जानकर फैंस को बड़ा झटका लगा था.
फोटोज: ParisHilton.com