Advertisement

हॉलीवुड

डायरेक्टर ने सेट पर प्रियंका के साथ की थी बदतमीजी, नाम ना बता पाने का एक्ट्रेस को दुख

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का Oprah को दिया इंटरव्यू जबददस्त वायरल है. जैसे-जैसे प्रोमो सामने आ रहे हैं, एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े कई राज भी पता चल रहे हैं.
 

  • 2/7

उस इंटरव्यू में प्रियंका ने निजी जिंदगी से लेकर करियर तक, हर पहलू पर खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी नई किताब को लेकर भी दिलचस्प बातें बताई हैं. लेकिन कुछ खुलासे ऐसे हो गए हैं जिन पर काफी विवाद है.

  • 3/7

प्रियंका की मानें तो जब वे फिल्मी दुनिया में नई-नई आई थीं, उस समय उनके साथ ठीक तरीके से बरताव नहीं होता था. उन्हें एक बार डांस परफॉर्मेंस देने के लिए भी कहा गया था.

Advertisement
  • 4/7

उस बारे में उन्होंने कहा है- करियर की शुरुआत में मुझे कहा गया था कि मैं एक डांस परफॉर्मेंस दूं. मैं बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं कर रही थी. काफी डर गई थी.

  • 5/7

वहीं प्रियंका ने ये भी बताया है कि वे सिस्टम के अंदर काम करने को मजबूर थी. वे बताती हैं- मैं कभी भी उस डायरेक्टर का नाम नहीं बता पाईं, इस बात का दुख रहता है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई थी, ऐसे में मैं अपना ऐसा इंप्रेशन नहीं चाहती थी जहां लगे कि मेरे साथ काम करना मुश्किल है.
 

  • 6/7

प्रियंका की माने तो उन्हें बचपन से ही खुलकर बोलने की आजादी मिली थी. वे हमेशा अपने विचार सभी के सामने रखा करती थीं. लेकिन करियर के शुरुआती पड़ाव पर वे ऐसा नहीं कर पाईं और उन्हें इसका खासा अफसोस भी है.
 

Advertisement
  • 7/7

वैसे उस इंटरव्यू में प्रियंका के एक बयान पर काफी चुटकी भी ली जा रही है. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके पिता मस्जिद में गाना गाया करते थे. उनके इस बयान पर लोग उन्हें काफी ट्रोल करते दिख रहे हैं.

Photo Credit- Priyanka Instagram

Advertisement
Advertisement