प्रियंका चोपड़ा ने पीपल्स चॉइस अवॉर्ड जीतकर अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर एक और सफलता प्राप्त कर ली है. प्रियंका ने इस मौके पर वेरा वॉन्ग के कलेक्शन की सीक्वेन्स ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
केट हडसन रेड कॉर्पेट पर गॉलवन के जम्पसूट में नजर आई. डार्क नेलपेंट, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और प्लेटफॉर्म हील उनके लुक को और भी एलीगेंट टच दे रहे हैं.
वेनेसा हजेंस मैटेलिक लुक और स्लीक मेसी हेयरस्टाइल में बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं.
फिल्म होमलैंड की एक्ट्रेस क्लेयर डेन्स ब्लूबेरी की शीर ब्लैक ड्रेस में बहुत कमाल लग रही हैं.
गेम्स ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस नताली डोरमर रॉनाल्ड मॉरैट के शीर ब्लैक वेलबेट जम्पसूट में बहुत ही स्मार्ट लग रही हैं.
'प्रिटी लिटिल लॉयरस' फिल्म की एक्ट्रेस लूसी हेल इंट्रेसटिंग कटआउट्स वाली ब्लैक ड्रेस में बहुत ही सुंदर लग रही हैं.
पॉपस्टार मेगन ट्रेनॉर ने पीपल्स चॉइस अवॉर्ड रिसीव करते समय ग्लिटरी ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी हुई थी.
'प्रिटी लिटिल लॉयरस' फिल्म की एक्ट्रेस शे मिशेल सिप्रंग 2016 कलेक्शन की साईड कट ड्रेस में दिखीं.
मेलिसा मैक्कार्थी की ड्रेस उन पर काफी अच्छी लग रही है.