ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सफलता की ऊंचाईयों को छूने और उन्हें एन्जॉय करने में लगी हुई हैं. काफी समय से चर्चा में रहा प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क बेस्ड रेस्टोरेंट सोना आखिरकार खुल गया है और हॉलीवुड के सेलेब्स ने इसमें जाना भी शुरू कर दिया है.
हाल ही में हॉलीवुड के फेमस शो स्ट्रेंजर थिंग्स में नजर आने वाले एक्टर माइकल पार्क अपने परिवार के साथ प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट सोना पहुंचे थे. इस रेस्टोरेंट में खाना खाने और खातिरदारी करवाने के बाद माइकल काफी खुश हुए और उन्होंने सोना का रिव्यू किया है.
माइकल पार्क, रेस्टोरेंट सोना में अपनी बेटी एनाबेल पार्क के साथ पहुंचे थे. ऐसे में एनाबेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और माइकल की खाने खाते और ड्रिंक पीते हुए फोटोज को शेयर किया. इन स्टोरी को माइकल ने री-शेयर करते हुए लिखा- सोना इज फायर. फायर के लिए उन्होंने इमोजी का इस्तेमाल किया. साथ ही लिखा कि उन्हें दिसंबर 2019 की याद आ गई.
प्रियंका चोपड़ा को माइकल पार्क की यह बात बेहद पसंद आई और उन्होंने एक्टर को शुक्रिया भी कहा है. प्रियंका ने माइकल की स्टोरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. माइकल पार्क से पहले प्रियंका की जेठानी डेनियल जोनस भी पति और दोस्तों संग सोना पहुंची थीं.
डेनियल जोनस अपनी दोस्त संग बच्चों को संभालने से ब्रेक लेकर सोना पहुंची थीं. यहां उन्होंने खाने और ड्रिंक्स का लुत्फ़ उठाया और उनकी तारीफ भी की. साथ ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को रेस्टोरेंट खुलने एक लिए बधाई भी दी थी. डेनियल ने अपनी इस फोटो को शेयर किया है.
इस मौके पर निक जोनस के बड़े भाई और डेनियल के पति केविन जोनस भी उनके साथ थे. केविन, डेनियल और उनके दोस्तों ने होस्ट मनीष के साथ खिंचवाई फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. डेनियल ने बताया कि उन्होंने सोना में बहुत अच्छा समय बिताया.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा का रेस्टोरेंट सोना हाल ही में खुला है. इस रेस्टोरेंट के खुलने से पहले पूजा रखी गई थी, जिसके लिए प्रियंका चोपड़ा की सास डिनीस जोनस पहुंची थीं. सोना के हेड शेफ हरि नायक हैं, जो अपने स्पेशल इंडियन फूड आइटम्स को सर्व कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह इन दिनों अपनी हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं. एवेंजर्स एंड गेम के डायरेक्टर रुसो ब्रदर्स की इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा, रिचर्ड मैडन के साथ काम करती दिखेंगी. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर आएगी.