भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर वापस आ गए हैं. बीते साल जून में दोनों अंतरिक्ष में गए थे. अंतरिक्ष यात्रियों (एस्ट्रोनॉट्स) की जिंदगी अंतरिक्ष में अनोखी और चुनौतीपूर्ण होती है. वहां जीरो ग्रेविटी, सीमित संसाधन, और अकेलापन जैसी कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर लोग अंतरिक्ष में कैसे रहते हैं, क्या खाते है. कुछ फिल्मों ने इसे बहुत ही वास्तविक और रोमांचक तरीके से दिखाया है. नीचे ऐसी फिल्मों की सूची दी गई है जो अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स की जिंदगी को बखूबी दर्शाती हैं.
1. ग्रैविटी (Gravity, 2013)
इस फिल्म में दिखाया गया है कि दो अंतरिक्ष यात्री (सैंड्रा बुलॉक और जॉर्ज क्लूनी) अंतरिक्ष में मलबे से टकराने के बाद फंस जाते हैं. यह जीरो ग्रेविटी में तैरना, ऑक्सीजन की कमी, और अंतरिक्ष सूट की चुनौतियों को दिखाती है. फिल्म में अंतरिक्ष स्टेशन की रोजमर्रा की जिंदगी और आपात स्थिति में जीवित रहने की कोशिश को वास्तविक रूप से चित्रित किया गया है. ग्रैविटी में वस्तुओं और लोगों के तैरने का प्रभाव देखने लायक है.
2. द मार्शियन (The Martian, 2015)
इस फिल्म में मार्क वाटनी (मैट डेमन) मंगल ग्रह पर अकेला छूट जाता है. फिल्म अंतरिक्ष में भोजन उगाने, ऑक्सीजन मैनेज करने, और सीमित संसाधनों के साथ जीने की प्रक्रिया को दिखाती है. यह फिल्म अंतरिक्ष यात्री की वैज्ञानिक सोच और अकेलेपन से निपटने की मानसिकता को उजागर करती है.
3. अपोलो 13 (Apollo 13, 1995)
यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें अपोलो 13 मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों (टॉम हैंक्स, केविन बेकन) को ऑक्सीजन और बिजली की कमी का सामना करना पड़ता है. फिल्म में अंतरिक्ष में होने वाले तकनीकी समस्याओं और टीमवर्क के साथ जीवन रक्षक उपायों को वास्तविकता को करीब से दिखाया गया है.
4. 2001: ए स्पेस ओडिसी (2001: A Space Odyssey, 1968)
इस फिल्म में अंतरिक्ष यान में दो अंतरिक्ष यात्रियों की डेली लाइफ जैसे- व्यायाम करना, खाना, और AI (HAL 9000) के साथ काम करने को दिखाया गया है. फिल्म में अंतरिक्ष में लंबी यात्रा के दौरान मानसिक और शारीरिक चुनौतियों को पेश किया गया.
5. फर्स्ट मैन (First Man, 2018)
फिल्म में नील आर्मस्ट्रॉन्ग (रायन गोस्लिंग) की चंद्रमा पर पहली मानव यात्रा की तैयारी और अंतरिक्ष में अनुभव को दिखाया गया है. इसमें अंतरिक्ष यान की तंग जगह और खतरनाक परिस्थितिया शामिल हैं. इस फिल्म में अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआती चुनौतियों और भावनात्मक पहलुओं को गहराई से दर्शाया गया.
ये फिल्में न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि अंतरिक्ष यात्रियों की जिंदगी की कठिनाइयों और उनके साहस को भी सामने लाती हैं. अगर आप अंतरिक्ष में जीवन को करीब से समझना चाहते हैं, तो ये फिल्में जरूर देखें.