सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल हैप्पी स्पेस में हैं. उन्होंने अपने बच्चे का स्वागत किया है. वो बेटी की मां बन गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट की है.
50 साल की मॉडल नाओमी ने बेबी गर्ल की पहली फोटो भी शेयर की. हालांकि बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है. बेटी की फोटो शेयर कर खास मैसेज भी लिखा.
नाओमी ने लिखा- 'एक सुंदर से आशीर्वाद ने मुझे उसकी मां बनने के लिए चुना है. जिंदगी में इस कोमल आत्मा को पाकर सम्मानित महसूस कर रही. लाइफ लॉन्ग बॉन्ड को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, जो मैं अपनी एंजेल के साथ शेयर करती हूं. कोई बड़ा प्यार नहीं है.'
बता दें कि ये अभी क्लियर नहीं है कि नाओमी ने अडॉप्शन, सेरोगेसी, आईवीएफ ट्रीटमेंट या फिर नैचुरली बेबी को जन्म दिया है.
जैसे ही नाओमी ने पोस्ट शेयर की सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. डिजाइनर Marc Jacobs ने कहा-Oh my God!!!!! Today is the day?? कितना अविश्वसनीय. वो कितनी भाग्यशाली है और अब आप कितनी लकी हैं. आप कितनी अद्भुत मां होंगी. आशीर्वाद."
अवतार एक्ट्रेस ज़ोई सलदाना ने भी नाओमी को बधाई दी और लिखा- "ओह माय गुडनेस, लेडी! क्या आशीर्वाद है.''
इससे पहले, नाओमी ने परिवार शुरू करने के लिए मॉडर्न मेडिकेशन का ऑप्शन चुनने को लेकर हिंट दिया था. यूके की इवनिंग स्टैंडर्ड मैग्जीन के साथ इंटरव्यू में मॉडल ने कहा था, "अब जिस तरह से साइंस है, मुझे लगता है कि मैं जब चाहूं इसे कर सकती हूं."
फोटोज- गेट्टी इमेज